Wednesday, 12 September 2018

शहद खाने के चमत्कारी लाभ - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि शहद खाने से क्या होता है। 

शहद खाने के चमत्कारी लाभ 

दोस्तों हम सभी शहद से तो भली भांति परिचित हैं। अंग्रेजी में शहद को हनी कहा जाता है। हम सभी यह भी जानते शहद के अनगिनत फायदे हैं। परन्तु शहद खाने से कौन सी बीमारयों से निजात मिलती है यह आप निश्चित ही नहीं जानते होंगे। तो चलिए जानते हैं। 

Hindi Idea


शहद के लाभ 

  1. जुकाम खांसी में शहद एक अमृत औषधि है। 
  2. इसके अलावा शहद से आँखों के चश्मे हटाए जाते हैं। 
  3. पाचन तंत्र को संतुलित रखता है। 
  4. एसिडिटी ,कब्ज और गैस से मुक्ति दिलाता है। 
  5. बालों को अतिरिक्त पोषण प्रदान करता है। 
  6. ऊर्जा का चरम स्रोत है शहद। 
  7. जल जाने पर मरहम का काम करता है। 
  8. शहद खाने से नींद अच्छी आती है। 
  9. चेहरे की लाली को बढ़ाने के लिए इसका भी उपयोग किया जाता है। 
और पढ़े -

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

5 comments:

  1. Very useful article. Obviously, everyone should drink Honey with water for the health life.
    Visit Other websites which also havesome very useful articles regarding the home remedies.

    ReplyDelete
  2. In audit, HealthyWay distributes news with healthyway.xyz respect to wellbeing, wellness, nourishment and ecological supportability.

    ReplyDelete
  3. Living healthy with diabetes- your daily mantra
    Living with diabetes can be easy and smooth! All one has to do is adopt a few the health promoting habits, and incorporate the same in their lifestyles. American Diabetes Association suggests managing this condition well, can help you deal with diabetes emotionally, physically, mentally and you can surely come out with flying colors. for more details visit https://famhealth.in/infocus-detail/diabetes

    ReplyDelete
  4. We have given you great information, we hope that you will continue to provide such information even further. Read More...Tez Dimaag तेज दिमाग चाहिए चेस थैरेपी अपनाइए

    ReplyDelete