Tuesday, 28 August 2018

कैंसर कैसे डिटेक्ट करे ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि आखिर कैसे पता लगा सकते है के आपको कैंसर हुआ है या नहीं। 

कैंसर कैसे डिटेक्ट करे ?

वर्तमान समय में कैंसर एक जानलेवा बीमारी है । मेडिकल क्षेत्र में इतनी उन्नति के बावजूद कैंसर का इलाज बहुत मुश्किल है । इसके लिए आवश्यक है कि इस बीमारी से बचाव और सुरक्षा के प्रति सचेत रहें । शरीर में अगर कुछ लक्षण नजर आए तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें क्योंकि कई बार कैंसर अपने पहले स्टेज में नहीं पकड़ा जाता और धीरे-धीरे यह घातक रूप ले लेता है । आज के इस आर्टिकल में इसी विषय पर चर्चा की जा रही है इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़ें ।

Hindi Idea


1. व्यक्ति को खून की खांसी हो रही हो अथवा मूत्र में रक्त आता हो तो डॉक्टर की परामर्श लें इसे अनदेखा ना करें ।

2. मल में रक्त का आना अथवा शरीर में ज्यादा कफ बनना भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं इसलिए इन संकेतों का जल्द उपचार करें ।
और पढ़े -
स्वस्थ कैसे रहे ,स्वस्थ जीवन कैसे जीएं ?
सेब खाने के फायदे 
टाइफाइड क्या क्यूँ कैसे ?
बालों को कला करने के घरेलु नुस्खे 
पथरी को जड़ से ख़त्म कैसे करें ?
एक पौधा जिससे केवल पांच मिनट में जहर उतर जाता है 
सुबह सुबह अंडे खाने के फायदे
स्वस्थ रहने की दिनचर्या 

3. शरीर का वजन अचानक और तेजी से घटने पर जांच करवाएं यह कैंसर का शुरुआती दौर हो सकता है ।

4. त्वचा के रंग में परिवर्तन तथा नाखूनों का पीला पड़ना इन समस्याओं को अनदेखा ना कर इसका कारण जानने की कोशिश करें और इसका सही इलाज करवाएं ।

5. अगर आपके शरीर का कोई घाव ठीक नहीं हो रहा है तो डॉक्टर का परामर्श लें ।

6. खासी होना एक साधारण बीमारी है लेकिन लंबे समय तक खांसी होना और उसके उपचार के बावजूद उसका ठीक ना होना भयंकर बीमारी का संकेत हो सकता है ।

No comments:

Post a Comment