Saturday, 23 June 2018

Mobile se delete ho chuke photos ko kuch minutes main kaise wapas laye ? by simple trick - Hindi Idea

Hello dosto swagat hai aapka hamare blog Hindi Idea main aaj hum aapko batayenge ki mobile se delete ho chuke photos ko hum kuch  minutes  main kaise wapas la sakte hain ?.

मोबाइल से डिलीट हो चुके फोटोज को कुछ मिनटों  मे  वापस कैसे लाये ?

Smartphone से Photography करना तो हर किसी को पसंद होता है। हर कोई अपनी फोटोज को अपने फोन में सेव करके रखना चाहता है। ऐसे में अगर कभी आपकी फोटोज गलती से Delete हो जाएं, तब आप क्या करते हैं?

आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप अपनी Delete हुई फोटोज को वापस पा सकते हैं। इसके लिए आपको महज कुछ काम करने होंगे। इसकी मदद से आपके फोन से Delete हुई फोटोज वापस Recover की जा सकती हैं और वो भी महज 15 से 20 मिनट में।
Android फोन्स से डिलीट हुई फोटोज को ऐसे Recover करें - 

Mobile se delete ho chuke photos ko kuch minutes main kaise wapas laye ? by simple trick




इसमें हम आपको बताएंगे कि अपने सैमसंग गैलेक्सी S या गैलेक्सी नोट, मोटो, LG, वनप्लस, सोनी और सभी Android डिवाइसों से हम तस्वीरों को कैसे फिर से प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए आपको टूलकिट Android Data Recovery आपको बाजार में मौजूद दूसरे टूलकिट से बेहतरीन यूजर इंटरफेस प्रदान करती है। यह टूलकिट दुनिया भर के 6000+ Android Device को सपोर्ट करता है। आइए देखते हैं कि इस टूल का उपयोग कैसे करें।

और पढ़े -
मोबाइल को हीट होने से कैसे बचाएँ 
स्मार्टफोन्स में लेटेस्ट बॉलीवुड सांग्स कैसे डाउनलोड करे 
zip file या rar file में पासवर्ड कैसे लगाते हैं ?
किसी भी गाने में अपना फोटो कैसे लगाए 
3 G फ़ोन में 4 G  सिम कैसे चलाये ?
फ्री में टॉक टाइम कैसे पाए ?
बिना इंटरनेट कैसे चलाये जीमेल id 
क्या रियल में पेट्रोल हो जायेगा बिलकुल फ्री 
मंगल ग्रह पर मिली पानी की झील 

  • सबसे पहले, ‘Android Data Recovery’ डाउनलोड करें और इसे अपने पीसी या मैक पर Install करें। आपको बता दें कि यह MAC के लिए भी सपोर्ट करता है।

  • अपने पीसी पर Application को चलाएं और दिए गए सभी विकल्पों से "Data Recovery" विकल्प पर क्लिक करें। अब, आपको उस Device से कनेक्ट करना होगा जिससे आप Data Cable  के जरिये फोटो को फिर से पाना चाहते हैं।

  • आपको USB Debagging Mode की अनुमति देने के लिए कहा जा सकता है, अगर आपने पहले अपने Android Phones पर इसे Enable नहीं किया है तो। अब बस नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

  • अब आपका डिवाइस सक्सेसफुली कनेक्ट हो चूका है। अब आपको कई प्रकार की फाईलों वाली विंडो दिखाई देगी, जो फिर से Recover की जा सकती हैं। सभी को Deselect करें और केवल ‘Gallery’ विकल्प को चुनें। अब आगे बढ़ने के लिए ‘Next’ पर क्लिक करें।

  • अब इस स्टेप में आप दो मोड देख सकते हैं, एक Standard Mode है और दूसरा Advance Mode है। आपके पहले कोशिश के लिए, Standard Mode की सिफारिश की जाती है। अब वार्निंग मेसेज को एक्सेप्ट करें और Next पर क्लिक करें।

  • Scanning की प्रक्रिया अब शुरू हुई है। इस प्रक्रिया को पूरा होने में थोड़ा वक्त लगेगा। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अपने Device को Computer से कनेक्ट रखें।

  • Scan प्रक्रिया के पूरा होते ही आप अपने गैलरी के सभी फोटोज को देख पाएंगे। मेन्यू के बायीं ओर ‘Gallery’ पर क्लिक करें। अब उन फोटोज को सिलेक्ट करें और ‘Recover ’ पर क्लिक करें जिसे आप अपने Android Device पर चाहते हैं।


No comments:

Post a Comment