Friday, 20 July 2018

किसी भी गाने में अपना फोटो कैसे लगायें ? पूरी जानकारी - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि किसी भी गाने में अपना फोटो कैसे लगायें ?

 किसी भी गाने में अपना फोटो कैसे लगायें ?

आपने बहुत से ऐसे mp3 गाने देखें होंगे जिसके टाइटल में किसी का नाम या मोबाइल नंबर होता है। और जब हम गाना play करते है तो उसका फोटो आ जाता है। अगर आप भी जानना चाहते है कि mp3 गाने पर फोटो कैसे लगाते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट में आपको गाने पर photo लगाने वाला apps बताएँगे। इस बेहतरीन एप्लीकेशन की मदद से बस कुछ ही मिनट में किसी भी mp3 गाने के टाइटल में अपना नाम add कर सकते है और गाने में अपना फोटो भी लगा सकते है। तो चलिए कैसे mp3 song पर photo लगाना है इसकी पूरी जानकारी देते है। 
 किसी भी गाने में अपना फोटो कैसे लगायें ? पूरी जानकारी - Hindi Idea

कम्प्यूटर के लिए एक से बढ़कर एक सॉफ्टवेयर उपलब्ध है, जिसके द्वारा mp3 songs पर फोटो लगा सकते है। लेकिन एंड्राइड मोबाइल के लिए भी एक ऐसा एप्लीकेशन आ गया है जिसके द्वारा किसी भी Music का tag edit कर सकेंगे।

गाने में अपना फोटो लगाने के लिए steps :-

  •  सबसे पहले यहाँ से Star Music Tag Editor नाम से एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये। 

  • गाने पर photo लगाने वाला app को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। जैसे ही ओपन होगा आपके मोबाइल में जितने भी गाने है उसकी लिस्ट आ जायेगा। अब आपको उस गाने को सेलेक्ट करना है जिस पर अपना फोटो लगाना चाहते है।

  • गाना सेलेक्ट करने के बाद एक एडिटर ओपन हो जायेगा। इसमें pick picture का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कीजिये।
  • इसके बाद अपने गैलरी से उस फोटो को सेलेक्ट कीजिये जिसे गाने पर लगाना चाहते है। सेलेक्ट करने के बाद  Save ऑप्शन पर टैप करके save कर दीजिये।

  • नीचे song title का भी विकल्प दिया रहता है, इसे भी आप अपने अनुसार एडिट कर सकते है। इसमें आप अपना नाम या मोबाइल नंबर या जो भी add करना चाहते है वो कर सकते है।

अब आपके द्वारा एडिट किये गए mp3 song को play करके देखिये। उसमें आपका फोटो लग चुका होगा। इस तरह हम गाने पर photo लगाने वाला इस app के द्वारा किसी भी गाने में अपना फोटो लगा सकते है।

No comments:

Post a Comment