हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि Zip File या Rar File में Password कैसे लगाते हैं ?
Zip File या Rar File में Password कैसे लगाते हैं ?
दोस्तों, Zip File या Rar File के बारे में बहुत ही आसान भाषा में कहें तो यह एक प्रकार का Folder है जिसमें आप बहुत सारे Folders और Files को एक साथ Compress करके रख सकते हैं। जैसा की यहाँ Compress एक Word जुड़ गया तो हम इसे थोड़ा विस्तार से आपको बता देते हैं।
दरअसल जब आप किसी Folder या File को Zip File बनाते हैं तब उसकी Size कम हो जाती है अर्थात वह File Compress हो जाती है। जिससे उस File को अगर आप किसी Third Person को भेजना चाहते हैं तब आपका काम बहुत ही आसान हो जाता है और साथ ही आप एक बार में अपनी सभी फाइलों को Zip File या Rar File बनाकर भेज सकते हैं।
Zip File या Rar File में Password लगाने के लिए steps :-
सबसे पहले आपके Computer या Laptop में Win Rar Software होना चाहिए, अब अगर आपके पास Winrar Software नहीं है तो Click Here और आप Win Rar Software को बिलकुल Free में Download कर सकेंगे।
अब बात करते हैं Files को Zip File या Rar File में Convert करके Password कैसे लगाए, तो इसके लिए आपको कुछ Basic Steps को Follow करना होता है-
Step 01.
सबसे पहले आप अपने Files या Folders को Select करें जिन्हे आप Zip File या Rar File बनाना चाहते हैं। जब आप अपने सभी Files को Select कर लें तब Mouse से Right Click करें और आपके सामने एक List Open हो जाएगी, जिसमें आपको कुछ Options मिल जाते हैं, आप Add to Archive के Option पर Click करें।
Step 02.
Add to Archive के Option पर Click करने के बाद आपके सामने एक Box Open हो जाएगा जिसमें आपको Zip File और Rar File के दो Options मिल जाते हैं, तो सबसे पहले आप यह Decide करें की आपको Zip File बनानी है या Rar File, दोनों ही आपके लिए Best हैं आप किसी कोई चुन सकते हैं।
Step 03.
Set Password का Option आपको इसी Box पर निचे की तरफ मिल जाएगा आप उस पर Click करें, और आपके सामने एक New Window Open हो जाएगी।
Enter Password- इस Box में आप अपना Password Enter करें, जो भी Words आप अपने Password में इस्तिमाल करना चाहते हैं उन्हें यहाँ Enter करें। आप Alphabets, Number और Symbols इन तीनो चीजों का इस्तिमाल कर सकते हैं और एक Strong Password Enter कर सकते हैं।
Reenter Password for Verification- इस Box में आप अपने उसी Password को जो की आपने ऊपर Enter Password के Box में Enter किया था उसे ही Enter करें और OK के Button पर Click कर दें।
इस तरह से आप अपने Zip File या Rar File में Password लगा सकते हैं। अब आपको जरुरत है सिर्फ अपने Zip File को Create करने की तो आप Ok के Button पर Click करें और आपकी Zip File या Rar File बनना Start हो जाएगी लेकिन इस बार आपकी File Password Protected होगी, जिसे आप Check कर सकते हैं।
Zip File या Rar File Password Protected है कैसे Check करें
अब जबकि आपकी Zip File या Rar File Password Protected हो गयी है तो किसी को Send करने से पहले यह जरूर Check कर लें की आपका Password सही तरह से Work कर रहा है या नहीं तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने Zip File या Rar File को Select करें और Extract करें, इस बार आपकी File Extract नहीं होगी बल्कि वह आपसे Password Enter करने को कहेगा तो आप अपना Password Enter करें और Ok के Button पर Click कर दें, आपकी Zip File या Rar File Extract होना सुरु हो जाएगी।
अच्छी तरह से check करने के लिए आप अपने Password से मिलता जुलता Password Enter करें और Check करें, हमारे According वह File अभी Extract नहीं होगी क्योंकि जब आप सही Password Enter नहीं करते वह Extract नहीं हो सकती है।
No comments:
Post a Comment