Wednesday, 1 August 2018

पतंजलि सिम के बारे में जानकारी - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको पतंजलि सिम के बारे में पूरी जानकारी देंगे। 

पतंजलि सिम के बारे में जानकारी 

दोस्तों क्या आप जानते हैं हाल ही में बाबा रामदेव ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में कदम रख दिया है , जी हाँ उन्होंने पतंजलि सिम को लॉन्च करन दिया है। तो दोस्तो आखिर कैसी होगी पतंजलि सिम , कैसे होंगे उसके फीचर्स और क्या वह जिओ सिम की तुलना में सस्ते कॉलिंग और डाटा पैक उपलब्ध कराएगी ,ये सब जानने के लिए बस हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े। बाबा का यह सिम कार्ड पूर्णतः स्वदेशी होगा मतलब यह भारत में ही बनेगी। 

कैसी होगी पतंजलि सिम ?

पतंजलि सिम के बारे में जानकारी - Hindi Idea

पतंजलि सिम के features :



Patanjali Sim Launch Date
बाबा रामदेव का मशहूर स्वदेसी ब्रैंड पतंजली अब जल्द ही टेलिकॉम सेक्टर में प्रवेश करनेवाला है. एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने बताया की पतंजलि ने बीएसएनएल के साथ पार्टनरशिप कर के पतंजली स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड्स बनाने की घोषणा की है. उन्होंने बताया की पतंजली अब बीएसएनएल नेटवर्क के लिए स्वदेशी सिम कार्ड्स बनाएगा और उसके साथ काफी सस्ते और अच्छे Patanjali 4G Plans भी ग्राहकों को मुहैया करवाएगा.

पतंजलि सिम के बारे में जानकारी - Hindi Idea


Patanjali sim launch करते वक्त बाबा ने कहा की इस सिम में काफी सस्ते प्लान्स शामिल किये जायेंगे उसी के साथ बीएसएनएल का 4G नेटवर्क भी अच्छा किया जायेगा. Patanjali Sim card के साथ ग्राहकों को फिलहाल 144 रुपयों का 4G plan मिलेगा इसी के साथ पतंजली प्रोडक्ट्स पर 10% छुट मिलेगी, हेल्थ बिमा, एक्सीडेंटल बिमा और जीवन बिमा जैसे अन्य बेनीफिट्स भी मिलेंगे.

Patanjali Sim Card Price 
Patanjali Sim Card Price पर नजर डाले तो ये सिम बिलकुल free में ग्राहकों को दिया जायेगा लेकिन इसके साथ एक शर्त होगी की आपको patanjali 4G plan से recharge करके सिम को activate करना होगा. पतंजली के सिम पर रिचार्ज करने के बाद आप उनकी सारी सर्विसेस का लाभ उठा पाएंगे. Patanjali Sim Prepaid के साथ Postpaid भी होगा या नहीं इसके बारे में ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हुई है. 

Patanjali 4G Sim Plans
Patanjali 4G Sim Plans पर नजर डाले तो कंपनी ने 144 रुपयों का एंट्री लेवल plan launch किया है. 144 रुपयों का recharge करने के बाद ग्राहकों को 2GB internet Data, unlimited voice calls, Free Roming, 100 SMS इतने बेनिफिट्स मिलेंगे और इस plan की 30 दिन की validity होगी. ग्राहकों को 144 रुपयों के plan का लाभ तीन अलग अलग price और validity के जरिये मिलेगा, पहला pack होगा 144 रुपयों का और उसमे 30 दिन की validity होगी, दूसरा plan होगा 792 रुपयों का और उसमे 180 दिन की validity मिलेगी, तीसरा pack होगा 1584 रुपयों का और इसमें 365 days की validity मिलेगी.

जिओ vs पतंजलि सिम 

Patanjali 4G Sim भारतीय बाजार में आने के बाद टेलिकॉम सेक्टर में हमें Reliance Jio vs Patanjali 4G Sim Card की कड़ी टक्कर देखने को मिलनेवाली है. jio अपने सस्ते plans के लिए जाना जाता है और उनकी सर्विसेस भी काफी अच्छी है इसी वजह से कम समय में भारतीय टेलिकॉम क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड jio ने बनाई हुई है. पतंजलि सिम लांच होने के बाद jio को कड़ी टक्कर का मुकाबला करना पड सकता है. लेकिन पतंजली के 144 रुपयों के plan को देखा जाये तो jio इससे काफी सस्ता plan देता है. jio 98 में 2GB Data और  Unlimited calls की सुविधा देता है.

No comments:

Post a Comment