Wednesday, 1 August 2018

बिना किसी इंटरनेट के कैसे चलाएं जीमेल ID ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपनी जीमेल ID बिना किसी इंटरनेट के भी चला सकते हैं ।

बिना इंटरनेट के कैसे चलाएं जीमेल ID ?

दोस्तों क्या आप जानते हैं अब आप अपनी जीमेल ID बिना किसी इंटरनेट के भी चला सकते हैं । दोस्तों गूगल ने जीमेल को रीडिजाइन करने के साथ ही इसमें कई नए फीचर जोड़े हैं। जीमेल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड फीचर भी एड किए गए हैं। लेकिन इन सबके अलावा भी एक खास फीचर आपके जीमेल ID में जोड़ा गया है और यह ऑफलाइन सपोर्ट है। इस फीचर के तहत आप बिना इंटरनेट के भी अपना जीमेल access कर सकते हैं।

बिना किसी इंटरनेट के कैसे चलाएं जीमेल ID ? - Hindi Idea


इससे आप मेल को रिसीव और डिलिट कर सकते हैं

इस नए फीचर के तहत आप इंटरनेट न होने पर भी अपने मेल को पढ़ सकते हैं। नए मेल रिसीव कर सकते हैं। यहां तक की मेल्स को डिलीट भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने किसी कलिग को मेल भी लिख सकते हैं।

इस फीचर के लिए आपको क्रोम ब्राउजर वर्जन 61 की जरूरत होगी।

बिना किसी इंटरनेट के कैसे चलाएं जीमेल ID ? - Hindi Idea


इन नए फीचर्स का इस्तेमाल कैसे करें ?

स्टेप 1:  सबसे पहले क्रोम 61 डाउनलोड करें।
स्टेप 2: जीमेल के टॉप राइट साइड में जाकर gear-like Settings को क्लिक करें।
स्टेप 3: ड्रॉप डाउन मैन्यू में जाकर Settings टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब मैन्यू बार में जाकर  Offline टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 5: Enable offline mailऑप्शन पर क्लिक करें।

इस तरह आप बिना इंटरनेट के भी अपना जीमेल चला सकेंगे।

No comments:

Post a Comment