Wednesday, 1 August 2018

Email marketing क्या क्यूँ कैसे ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि Email marketing क्या है ? इसे कैसे करते हैं। 

Email marketing क्या क्यूँ कैसे ?

यदि आप एक blogger है तो यह आप के लिए जानना बहुत ही जरुरी है. क्योकि यदि आप यह चाहते है की यदि आप यह चाहते है की अपने ब्लॉग के रीडर की संख्या बड़े या दूसरे शब्दो में कहे कि आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाना है  तो आपको जानना ही होगा की email marketing kya hai?
अब सवाल यह है की  email marketing करेंगे कैसे? यह जानने के लिए आपको यह पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा. क्योकि आज हम आपको पूरो डिटेल में बताने वाले है की email marketing कैसे किया जाता है?

Email marketing क्या क्यूँ कैसे ? - Hindi Idea


Email Marketing Kya Hai?

Marketing का मतलब हम सभी जानते है Promotion करना होता है और जिन Products, services का promotion हम email के द्वारा करते है उन्हें Email marketing कहा जाता है. यहाँ Internet marketing technique का एक हिस्सा है.

यह हमारे regular mail system जैसा ही होता है, लेकिन हम regular mail में One-to-one process का use करते है और Email marketing में यह one-to-many होता है. या कह लीजिये की Email broadcasting करना ईमेल मार्केटिंग होता है.

हम जैसे small blogger community अभी email marketing में ध्यान है. लेकिन जितने Pro  blogger या Businesses  वो सभी Email marketing campaign को सबसे जायदा priority देते है Product  या services के promotion के लिए क्यकि इसमें हमें कुछ Best features मिलते है. जैसे की..


  1. ईमेल मार्केटिंग से सबसे ज्यादा affiliate  product  सेल किये जाते है.
  2. यह Business lead  generation के important हिस्सा है.
  3. Email marketing software का use करके हम किसी भी Link , Image , Button, Video  या फिर custom  design  वाला Theme  बनाकर मेल send  सेंड कर सकते है.
  4. Email marketing करने में हमें बहुत कम खर्च करता पड़ता है और फायदा ज्यादा मिलता है.

Email Marketing Kaise Kare ?

एक बेहतर Email marketer बनाने के लिए कोई जरुरी नहीं है की आपके पास कोई Blog या Website हो आप बिना इन चीज़ो के भी Email marketing start कर सकते है.

बस इसके लिए आपके पास कुछ basic knowledge और tools होने चाहिए, जैसे की…


  • हमारे पास एक Email address होना चाहिए और अगर Business email हो तो Best है.
  • हमें Bulk mail list का जरुरत होगा अपने Product, Services का promotion करने के लिए.
  • Professional तरीके से Bulk mail send करने के लिए हमारे पास Email marketing software होना चाहिए.

ये इन basic requirements है जो की email marketing campaign start करने के लिए जरुरी होते है.

Active Email Lot:

Email marketing start करने के लिए सबसे पहले हमारे पास, बहुत से active emails का List चाहिए होगा. ताकि हम अपने Product और Services का Promotion कर सके.

इसके लिए  एक Web service का जरुरत होता है जहा से हम Email जुटा सके. जैसे की Blogging के Best तरीका है Users का Mail Id store करने के लिए, इसके साथ हम Godaddy, Emaildatapro जैसे Web Service provider से Bulk mail buy कर सकते है.

Email Marketing Software:

ईमेल मार्केटिंग कैंपेन स्टार्ट करने के लिए यह हमारे पास दुसरे सबसे जरुरी रिक्वायरमेंट्स है Professional Email software, जिसका use करके हम एक साथ Bulk mail send कर सके और send किये गए mail को track कर सके. इसमें कुछ Popular software है.

https://www.getresponse.co.uk/
https://mailchimp.com/
https://www.aweber.com/

Setup Email Template:

Email marketing Software में हमें बहुत से Personal, Blog, Business temeplate मिलते है. जिनको हम अपने requirement के हिसाब से उन्हें Customize कर सकते है.

जैसे की हमारे mail Id पर daily बहुत से Shopping Sites, Business के mail आते होंगे की जिनमे हमें Signup, Purchase के लिंक के साथ-साथ video, Image और Text design भी देखने को मिलते है.

Send Bulk Mail:

यह Email marketing का सबसे best Part है, अपने Email campaign को complete setup कर लेने के बाद हमें जरुरत होता है, अपने Product और services के promotion के लिए Mail Send करने का,

Email marketing software का Use करके हम एक साथ हजारो लोगो को mail send कर सकते है और Mail Send करने के हम Track कर सकते है की किसके पास हमारा Mail पंहुचा और कितने लोगो ने Mail पर open किया, Link पर क्लिक किया या product buy किया.

Email Marketing Se Kya Fayda Mil sakta hai?

ईमेल मार्केटिंग का use अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग तरीके से होता है. हम सभी Blogger है, तो हम email marketing का Use Blog post promotion और affiliate product के promotion के लिए करते है. अगर कोई Business है तो वह Email marketing का use अपने Product और services के promotion के लिए करते है.

  1. हम कम से कम price में product और services का Promotion कर सकते है. इसके साथ बहुत से Email software कुछ Limited emails के लिए free में भी मिलते है.
  2. हर साल email marketing का Use करके कम्पनीज़, email influencers करीब $30 billion का revanue बनाते है. ऐसे में यह हमारे लिए income का एक best source बन सकता है.
  3. Email marketing process बहुत आसान है और कोई Beginner भी इसे आसानी से start कर सकता है.
  4. इसके द्वारा हम targeted customers तक पहुच सकते है और अपने sales को इनक्रीस कर सकते है.

दोस्तों, email marketing एक ऐसा technique है जो specially lead generation और Product सेल करने के लिए Use किया जाता है और ऐसे में अगर आप एक Blogger है और एफिलिएट marketing करते है तो यह आपके लिए सबसे best हो सकता है

No comments:

Post a Comment