Wednesday, 1 August 2018

बिना इंटरनेट के कैसे करे browsing ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप बिना किसी इंटरनेट के  browsing कर सकते हैं। 

बिना इंटरनेट के कैसे करें browsing ?

दोस्तों क्या आप जानते है आप बिना इंटरनेट के भी आसानी से ब्राउज़िंग कर सकते हैं वो भी बहुत आसान तरीके से आप चाहें तो आप कोई भी वेबसाइट खोल सकते है ,तो चलिए जानते है इसके बारे में।

बिना इंटरनेट के कैसे करे browsing ? - Hindi Idea

 बिना इंटरनेट ब्राउज़िंग के steps :

  1. सबसे पहले http://www.surfoffline.com/ नाम की website पर जांए और उसके बाद वंहा से एक छोटा सा software ‘surfoffline’ है जो मुश्किल से 3 mb का होगा उसे डाउनलोड करें और अपने computer पर इसे install करें  |
  2. वेसे यह एक paid software है लेकिन फिर भी 30 दिन के ट्रायल के साथ आता है तो आपको इसे खरीदने की आवश्यकता नहीं है |
  3. उसके बाद जब आप इसे पहली बार चलाएंगे तो एक wizard खुलेगा जिसमे आपको उस website जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है से जुडी कुछ जानकारी जेसे कि उसका web address देना है और डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है |
  4. ध्यान रखे अगर आप थोड़े समय के लिए या धीमी गति का  इन्टरनेट उपलब्ध है तो आप images,videos जेसी चीजों को uncheck कर दें क्योकि वो बहुत लम्बा समय लेगी |
  5. धीमे इन्टरनेट जैसे अगर आप dongle या data card के जरिये इन्टरनेट इस्तेमाल करते है तो फिर बार बार उसी website को खोलने से अच्छा है आप एक बार में उसे डाउनलोड कर लें |
  6. अगर आपके कॉलेज में wifi या हाई स्पीड इन्टरनेट की सुविधा है तो आप images या विडियो  के साथ भी पूरी website को डाउनलोड कर सकते है और बाद में उसे इन्टरनेट नहीं होने की स्थिति में आराम से विजिट कर सकते है |
  7. अगर आप अपने द्वारा डाउनलोड की गयी website को किसी और computer में देखना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने द्वारा डाउनलोड की गयी website को export करना होता है जिसके लिए आपके पास paid version होना आवश्यक है |

No comments:

Post a Comment