Friday 24 August 2018

क्या आपने कभी 300 रुपये का एक अमरुद खाया है ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि एक ऐसा किसान जो एक अमरूदे को 300 रु में बेचता है। 

क्या आपने कभी 300 रुपये का एक अमरुद खाया है ?

मध्य प्रदेश के किसी गांव में सुभाष नाम का व्यक्ति रहता है और उस व्यक्ति के पास 25 एकड़ की जमीन है और उस 25 एकड़ की जमीन में वह केवल अमरूद खुद ही उगता है।

Hindi Idea


जब सुभाष से ऐसा पूछा गया कि वह एक अमरुद को ₹300 में क्यों बेचता है तो उन्होंने एक जवाब दिया और वह जवाब है "एक पेड़ से दूसरे पेड़ के बीच में 12 फुट सामने और आठ फुट की दूरी पर बगल में पौधे लगाने चाहिए। एक एकड़ में पहली बार पौधे लगाने में कुल एक लाख रुपए का खर्च आता है" ।

उन्होंने यह बताते हुए यह भी कहा कि उन्होंने 4 साल पहले BNR किसम के अमरुद के पौधे लगाए थे जिस वजह से अनुरोध काफी बड़े-बड़े खेलते हैं और इस वजह से उसकी कीमत ₹150 रखी गई है । 

No comments:

Post a Comment