हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि हार्ड डिस्क क्या है ? यह कितने प्रकार की होती है।
हार्ड डिस्क क्या क्यूँ कैसे ?
हार्ड ड्राइव को ही Fixed Hard Disk भी कहा जाता है. हार्ड डिस्क यह कई आकारों और क्षमताओं से मिलती है, लेकिन हार्ड डिस्क ड्राइव की बनावट तथा कार्यप्रणाली लगभग एक ही होती है. कोई हार्ड डिस्क एक ही दूरी पर लगी हुई वृत्ताकार चुंबकीय डिस्को का समूह होता है. प्रत्येक डिस्क की सतहों पर किसी चुंबकीय पदार्थ का लेप होता है जिस पर चुंबकीय चिन्ह बनाए जाते हैं.
Hard Disk Definition करनी है तो यह कई प्रकार के तत्वों से मिलकर बनता है. आज के कंप्यूटर आमतौर पर आधुनिक तरीको से डिजाईन किये जाते है जिनके एक हार्ड डिस्क अरबों से ट्रिलियन बाइट स्टोरेज तक कहीं भी हो सकता है.
सबसे ऊपरी और सबसे नीचे डिस्क की बाहरी सतहों को छोड़कर अन्य तत्वों पर डाटा स्टोर किया जाता है. ऐसी प्रत्यक्षता के लिए एक अलग अलग रीड राइट हैंड होता है, जो आगे पीछे सरक सकता है. एक साधारण हार्ड डिस्क की संरचना ( Hard Disk Structure ) नीचे दिए गए Hard Disk Picture के माध्यम से देख सकते हैं.
हार्ड डिस्क यह कई अलग-अलग चीजो से बनी डिस्क होती है. किसी Hardisk मे डिस्क को तेज गति से घुमाया जाता है इनके घूमने की गति 3600 चक्कर/ मिनट (Rotation Per Minute) तक होती है. Hard Disk Parts की बात की जाए तो इसमें हेड आर्म, स्पिंडल, रीड राईट हेड, प्लेट्स, ट्रैक्स और सेक्टर्स जैसे और भी चीजे इस्तेमाल की जाती है जो निचे दिए गए है.
Read Write Head,
Mounting Chassis,
Bezel,
Sealed Chamber,
Disk Platters,
Head Arm,
Head Actuator,
Drive Electronics PCB,
Head Electronics,
Anti Vibration Mount,
रीड राइट हैड और डिस्क की सतह के बीच लगभग 0.064 इंच का अंतर होता है. सभी देश के एक साथ घूमती है और सभी Read-Write Head एक साथ आगे पीछे सकते हैं, परंतु डाटा लिखने और पढ़ने के लिए एक ही रीड- राइट हैंड को चुना जाता है. इस प्रकार विभिन्न रीड राइट हैडो को चुनते हुए किसी भी सतह के किसी भी सेक्टर से डाटा पड़ा या उस पर लिखा जा सकता है.
आधुनिक हार्ड डिस्को की क्षमता ( Latest Hard Disk Capacity ) 200 गीगाबाइट तक होती है. Personal Computers के लिए विशेष प्रकार की हार्ड डिस्क भी उपलब्ध है, जिन्हें विंचेस्टर डिस्क भी कहा जाता है. Hard Disk Storage की बात की जाए तो इनकी क्षमता 20 गीगाबाइट से 80 Gigabyte तक होती है.
हार्ड डिस्क सूचनाओं को स्थाई रूप से संग्रहित करने का विश्वसनीय माध्यम है और HardDisk का उपयोग करने की गति भी पर्याप्त होती है. लेकिन यह धूल आदि के प्रति बहुत संवेदनशील होती है, जिसके कारण इन को एक डिब्बे में स्थाई रूप से बंद रखा जाता है और System Unit ( सिस्टम यूनिट ) के भीतर लगा दिया जाता है.
इन सभी छोटे-बड़े पार्ट्स को मिलाकर एक हार्ड डिस्क बनाई जाती है. इसीलिए जब भी किसी हार्ड ड्राइव को को सिर्फ जानने के लिए खोलना है तो पहले इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करले.
Types Of Hard Disk In Hindi ! हार्ड डिस्क के प्रकार.
अगर आज की बात की जाये तो दो तरह की हार्ड डिस्क होती है जिसमे पहली Internal Hard Disk होती है और दूसरी External Hard Disk होती है. वर्तमान मे चार टाइप्स के Hard Drives होते है जिनकी जानकारी निचे दी गयी है.
Serial ATA (SATA),
Parallel Advanced Technology Attachment (PATA),
Solid State Drives (SSD),
Small Computer System Interface (SCSI).
इससे पहले की किसी भी यूजर के लिए अच्छी डिस्क खरीदना हो, अपने इस्तेमाल को जरुर समज लेना चाहिए. निचे सभी हार्ड ड्राइव्स की जानकारी दी गयी है जो कौनसे कंप्यूटर/सर्वर के लिए इस्तेमाल करना होता है.
Sr.No. Particulars Drive Types Interface
1 Video coding HDD SATA
2 Data storage’s HDD SATA
3 Backup systems HDD SATA
4 Large but not high loaded servers HDD SATA
5 Database management systems HDD SAS
6 High loaded web servers HDD SAS
7 1С server HDD SAS
8 High-load projects SSD SATA
9 CMS SSD SATA
चलिए देख लेते है अब इन चारो डिस्क्स का इस्तेमाल और डिटेल्स क्या है? देखते है Usage Of Hard Disk थोडासा विस्तार से.
SATA.
SATA Hard Disk का पूरा नाम Serial Advanced Technology Attachment है जो Connected Drives के Serial interface को जोड़ने के काम आता है. साटा इंटरफ़ेस कम गति पर बड़े Data Volume को संभालता है. इसकी कम कीमत और अच्छी कार्यक्षमता के साथ यह उपलब्ध हो जाती है. इसीलिए यही कारण है कि अब इसका इस्तेमाल आमतौर पर PC और Server Hardware में उपयोग किया जाता है.
PATA.
साटा इन हार्ड ड्राइव ने डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटर में पाटा ड्राइव को बदल दिया है. दोनों के बीच मुख्य Physical Difference Intarface है, हालांकि कंप्यूटर से कनेक्ट करने की इन दोनों की प्रक्रिया एक समान है. SATA Disk Drive Advantages को देखते हुए अब पाटा ड्राइव का इस्तेमाल ना के बराबर ही होता है.
SSD.
SSD Drive ये लेटेस्ट हार्ड डिस्क हैं जो अभी कंप्यूटर क्षेत्र मे उपयोग मे लिया जाता है. यह अन्य ड्राइव से पूरी तरह अलग हैं कि इनमें आगे बढ़ने वाले भाग शामिल नहीं हैं. यह चुंबकत्व का उपयोग कर डेटा स्टोर नहीं करते हैं बल्कि इसके बजाय एसएसडी Flash Memory Technology का इस्तेमाल करते हैं.
यह डिस्क डेटा को स्थायी रूप से संग्रहीत करने के लिए integrated circuits या Semiconductor devices का इस्तेमाल करते हैं और तब तक स्टोर करके रखता है उसे मिटाये नहीं जाते हैं.
SCSI Or SAS.
SAS को ही संक्षिप्त रूप से Serial Attached SCSI कहा जाता है. यह हार्ड डिस्क ड्राइव को जोड़ने के लिए एक सीरियल इंटरफेस है जो एससीएसआई कमांड सेट पर आधारित है. एसएएस की एक बात अच्छी नहीं है की इसकी कीमत अन्य के मुकाबले काफी ज्यादा होती है. एसएएस इंटरफ़ेस 1,200 एमबी / सेकंड तक की दर से संचालित होता है, 12 जीबी / सेकंड तक Throughput के साथ.
No comments:
Post a Comment