Wednesday, 18 July 2018

Adsense auto ads क्या क्यूँ कैसे ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको Adsense auto ads के  बारे में कम्पलीट जानकारी देंगे।

Adsense auto ads क्या क्यूँ कैसे ?

दोस्तों Google Adsense ने Auto Ads लान्च किया है दोस्तों Auto Ads का सबसे अच्छा यह बात यह है की आपका Earning अधिक होगा मतलब यह की आपका Earning पहले के मुकाबले से आपका Earnning बहुत ज्यादा होगा दोस्तों Google Adsense का कहना है की अगर आप Auto Ads का use करते है तो आपका Earnning दो गुनी हो जायेगा तो चलिए जानते कैसे Auto Ads का use कैसे करे 

Adsense Auto Ads क्या है ?

दोस्तों Auto Ads एक Ad Unit की तरह ही है बस इतना ही फर्क है आप जब normal ads बनाते है तो आप उस ad को आप अपने हिसाब से set करते है मगर Auto Ads Normal Ads से काफी अलग है क्योकि Auto Ads खुद ही आपने जगह पर आपने आप ही Set हो जाते है दोस्तों Auto Ads की सबसे अच्छी यही बात है |

Adsense auto ads क्या क्यूँ कैसे ? - Hindi Idea

Auto Ads Blog में कैसे लगाते हैं ?

दोस्तों Auto Ads Unit ब्लॉग में लगाने के लिए आपको कुछ Step Follow करने होगे 

 Step 1
आप सबसे पहले आप Adsense अकाउंट को खोले 

Step 2
उसके बाद आप My Ads पर क्लिक करे और उसके बाद आपको Auto Ads का आप्शन दिखाई दे रहा होगा आप Auto Ads के आप्शन पर क्लिक करे

Step 3
अब आपके सामने Auto Ads का पेज खुल गया होगा जिसमे आपको बहुत Ads दिखाई दे रहा होगा जैसे In article,matehed content,Anchor ads,Vignette Ads,In feed ads,text and display ads आप सभी ads को ON कर दे

Step 4
अब आप Save के आप्शन पर क्लिक कर दे उसके बाद आपके सामने Auto ads का Code मिलेगा जिसको template में add करना है 

Blog में Auto Ads Code कैसे add करे ?

Auto Ads के Code को template में लगाने के लिए आपको सबसे पहले Blogger.Com पर Log इन करना होगा 

Step 1
उसके बाद आप आपने Blog के Dashboard में जाये उसके बाद आपके सामने बहुत आप्शन दिखाई दे रहा होगा जैसे Post,Page,Layout,Template और बहुत आप्शन दिखाई दे रहे होंगे आप Template के आप्शन पर क्लिक करे 

Step 2
उसके बाद Edit HTML पर क्लिक करे उसके बाद CTRL + F प्रेस करे अब आपके सामने Search Box खुल गया होगा अब आपको उस search Box में <Head> search करे 
Step 3 
अब आपके सामने आपके Template में जो <head> search किया है वह आपको दिखाई दे रहा होगा आप <Head> के नीचे Auto Ads के Code को Paste कर दे 
Step 4 
उसके बाद Save Template पर क्लिक कर दे अब आपका auto Ads आपके template में सेव हो चूका है अब आप View Blog करके देख सकते है अगर आपके ब्लॉग में कोई बदलाव नही होता है तो आप फिर से Template के आप्शन पर क्लिक करे उसके बाद आप Edit HTML पर क्लिक करे उसके बाद CTRL + F प्रेस करे अब आपके सामने Search Box खुल गया होगा अब आपको उस search Box में <Body> search करे और <BODY> से नीचे Auto Ads का code पेस्ट कर दे  
Step 5  
उसके बाद आप Save Template पर क्लिक करे 
दोस्तों आपके blog में Auto Ads लग चुका है 

No comments:

Post a Comment