Thursday, 19 July 2018

Dropbox account क्या क्यूँ कैसे ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि Dropbox account क्या है ? इसे कैसे बनाते हैं।

Dropbox account क्या क्यूँ कैसे ?

जैसा कि हम सब जानते हैं कि ब्लॉगिंग करते समय कई बार ऐसा होता है कि अपनी फाइल सुरक्षित रखने के लिए फाइल स्टोरिंग सर्विस का use करना पड़ता है। यदि आप UpdraftPlus Backups plugin का use बैकअप रखने के लिए करते हैं तो वो बैकअप फाइल upload करने के लिए Dropbox account का use करते हैं। लेकिन इसके लिए आपको Dropbox signup करना पड़ता है तभी हम अपनी बैकअप फाइल इस पर upload कर सकते हैं। कुछ लोग अपने कंप्यूटर का बैकअप लेने के लिए भी use करते हैं। इसलिए आज हम आपको Dropbox पर account कैसे बनाते हैं इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

मुझसे काफी लोगों ने पूछा था कि Dropbox क्या है और इसका क्या उपयोग है ? इसलिए बताना चाहूँगा कि ये एक file स्टोरिंग वेबसाइट है जहाँ पर आप फ्री में अपनी फाइल upload करके रख सकते हैं जिससे वो फाइल गुम होने पर भी आप इस वेबसाइट पर जाकर फिर से कभी भी डाउनलोड कर सकें। यहाँ पर अपनी कोई भी फाइल upload करने के लिए कोई पैसा नहीं लगता ये फ्री वेबसाइट है।

यदि आपका ब्लॉग WordPress पर बना है तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि इस पर account बनाकर आप अपने ब्लॉग का बैकअप स्टोर कर सकते हैं जो updraftplus plugin से किया जाता है।

Dropbox account क्या क्यूँ कैसे ? - Hindi Idea


इसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि ये फ्री है और इस पर जो भी फाइल आप स्टोर कर देंगे तो उसे कहीं से कभी भी अपने account में login होकर फिर से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि ऐसी कोई फाइल है जिसमें कुछ बढ़िया इनफार्मेशन है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप आसानी से इसे शेयर भी कर सकते हैं।

यदि आप कोई ऐसी फाइल upload करते हैं जिसे प्राइवेट रखना है तो आप उसे प्राइवेट भी रख सकते हैं जिसे कोई अन्य व्यक्ति एक्सेस नहीं कर पायेगा।

Dropbox Account कैसे बनाते हैं ?

यदि आपने अभी तक इस पर account नहीं बनाया है तो नीचे बताये गए स्टेप्स को follow कीजिये और अपना Dropbox account बना लीजिये।



Step – 1
सबसे पहले Dropbox वेबसाइट के signup page पर जाइये।
अब Get Dropbox Basic पर क्लिक कीजिये।Get Dropbox Basic

Step – 2
अब आपके सामने एक फॉर्म open हो जायेगा जिसमें आपको अपनी details भरनी है।
अपना First Name डाल दीजिये।
अपना Last Name डाल दीजिये।
Email address डाल दीजिये।
अच्छा सा Password डाल दीजिये।
I Agree to Dropbox terms के option को क्लिक करके select कर लीजिये।
इसके बाद Create an account बटन पर क्लिक कर दीजिये।

Step – 3
इसके बाद आपके email address पर एक वेरिफिकेशन लिंक आएगी जिस पर क्लिक करके अपने Dropbox account को वेरीफाई कर लीजिये।

इस तरह से आपका account बन जायेगा, अब आप अपने account में login हो जाइये और सबसे पहले अपनी प्रोफाइल कम्पलीट कर लीजिये।

Dropbox Account में Profile Image Upload कैसे करते हैं ?

अपने Dropbox account में जाइये और Settings पर क्लिक कर दीजिये।

इसके बाद प्रोफाइल picture सेट करने के लिए Add Photo पर क्लिक कीजिये।

अब आपके सामने पॉपअप window open होगी जिसमें Upload from computer पर क्लिक कर दीजिये।

इसके बाद अपने कंप्यूटर में से जो आपकी profile image के रूप में लगाना हो वो select कर लीजिये और Open पर क्लिक कर दीजिये।

अब Done पर क्लिक कर दीजिये।

 इस तरह से आपका Dropbox account भी बन जायेगा और उस पर profile image भी सेट हो जाएगी, अब आप अपनी जरुरी फाइल्स इस account पर upload कर सकते हैं और अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment