Wednesday, 18 July 2018

Adsense RPM क्या क्यूँ कैसे ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि Adsense RPM क्या है ? इसे increase  करने के कुछ तरीको के बारे में।

Adsense RPM क्या क्यूँ कैसे ?

हर Adsense Publisher को Adsense की Basic knowledge होनी चाहिए तभी वो Adsense से Better earning कर सकता है.  तो इस Post में हम आपको Adsense RPM के बारे में बताने जा रहा हूँ।

मेने New bloggers को अक्सर ये confusion में देखा है की वो Adsense RPM के बारे में नहीं जानते है. इसके बारे में जानना हर Adsense publisher को important होता है. इसीलिए हम इस post में RPM के बारे में बताएँगे और हमें उम्मीद है की आप इस post को read करके Adsense RPM को अच्छे से समझ जायेंगे.

Adsense RPM क्या है ?

(Revenue Per thousand iMpressions)
RPM का मतलब हुआ की आप कितने traffic में कितने Earning करते हो RPM उसकी Average Adsense page को कहा जाता है. Adsense RPM हम इस तरह से पता कर सकते है।

Ad RPM = (Estimated earnings / Ad impressions) * 1000
जैसे अगर अपने site में 1000 pageviews से 10$ earning किये और आपकी impression 3000 है तो आपकी RPM 2$ होगी. 

Adsense RPM क्या क्यूँ कैसे ? - Hindi Idea


Adsense RPM को कैसे बढ़ाये ?

Adsense से अगर आप ज्यादा earning करना चाहते हो तो आपको Adsense RPM Increase करने होंगे. में आपको निचे 3 tips बता रहा हूँ. I hope आप इस tips को follow करके Adsense RMP increase आसानी से कर सकते हो।

1. Don’t Use many Ads
Blog में ज्यादा Ads use करने से आपको Ads clicks तो ज्यादा मिल सकता है but आपको ज्यादा RPM नहीं मिलेगी. और ज्यादा Ads use करने वाले blog में visitors भी जाना पसंद नहीं करते। इसीलिए अगर आपको Adsense Increase करना है तो ब्लॉग में कम से कम Ads use करें।

2. Improve Quality of Content
हमेशा Post में ज्यादा से ज्यादा words और Good quality keywords use करे. इससे आपको Adsense RPM अच्छी मिलेगी और साथी ही साथ आपके site की traffic भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जायेगी।

3. Focus on SEO & Organic traffic
अगर आपके ब्लॉग में search engine से ज्यादा traffic आती है तो आपकी earning भी अच्छी होगी. 

इसीलिए अगर आपकी site में search engine से कम traffic आती है तो पहले आप अपने site को search engine friendly बनाइये।

4.  Ads placement & Ads limit
अभी ज्यादा तर new bloggers ये करते है की ज्यादा earning के लिए अपने blog में ज्यादा Ads use करते है। अगर आप Adsense RPM को increase करना चाहते हो तो आपको Ads placement और Ads limit का ध्यान रखना होगा।
 
5. Block low CPC URLs
Adsense हमें बहुत types के urls offer करता है. उनमे से कुछ low cpc का होता है और कुछ High cpc का होता है. इसीलिए आपको low cpc urls को block करने होंगे।

6. Use High paying Keywords
जब हम post लिखते है तो उसमे हम कई तरह के Keywords use करते है But Adsense कुछ ऐसे keywords offer करता है जिनको अगर हम post में use करेंगे तो Adsense ज्यादा earning होगी।

7. Reduce bounce rate
अगर आप Adsense RPM increase करना चाहते हो तो आपको bounce rate कम करना बहुत ही जरुरी है. 

No comments:

Post a Comment