Wednesday, 18 July 2018

Adsene address को बिना किसी पिन से कैसे verify करे ? janiye simple tarika - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि Adsene  address  को  बिना किसी पिन से कैसे verify किया जाता है।

Adsene  address  को  बिना किसी पिन से कैसे verify  करे ?

गूगल ऐडसेंस आपको (एडसेस यूज़र) को आपकी $10 कमाई (Earning) के बाद आपकी कमाई (Earning) को अपने बैंक मे Transfer करने से पहले आपके Address कि Verification करता हैं जिसमें आपको डाक के माध्यम से (By Post) एक Pin प्राप्त होता हैं जिसे आपको अपने AdSense Account मे डालकर Submit करना होता है, और इसके लिए आप 3 बार अपने गूगल ऐडसेंस पते की पुष्टि के लिए पिन का अनुरोध कर सकते हैं, यदि आपको 3 बार मे से 1 भी बार पिन प्राप्त नही होता तो आप देखेंगे कि "पुन: पिन भेजें " बटन अब आपको दिखाई नही देगा । इसका कारण यह है कि गूगल द्वारा सत्यापन पिन का अनुरोध करने की अधिकतम सीमा 3 बार ही है, यदि आपने 3 परीक्षणों का इस्तेमाल कर लिया है और अभी भी गूगल से अपने ऐडसेंस पते की पुष्टि पिन युक्त मेल प्राप्त नहीं हुआ है, तो चिंता न करें! सत्यापन पिन प्रदान किए बिना आप अपने गूगल ऐडसेंस पते की पुष्टि कर सकते है इसके लिए यह ही एक विकल्प तरीका नहीं है। आप अपने पते की पुष्टि के लिए एक वैध पहचान पत्र (आईडी कार्ड) का उपयोग कर सकते हैं। इस ट्यूटोरियल मे आप पूरी प्रक्रिया को सरल बनाने के हर कदम के स्क्रीनशॉट के साथ, Verification (सत्यापन) पिन के बिना अपने ऐडसेंस पते की पुष्टि कर सकते हैं। गूगल जानता है कि कुछ देशों या दूरदराज के क्षेत्रों में खराब मेलिंग सेवाओं के चलते, कुछ AdSense User को अपने कोड सत्यापन या पिन प्राप्त करने में काफी दिक्कते आती हैं, इसलिए Google आपके Address कि Verification के लिए एक Valid Id कि मांग करता है।

Adsene address  को  बिना किसी पिन से कैसे verify  करे ? janiye simple tarika - Hindi Idea

Adsense अकॉउंट को verify करने के लिए कुछ document 

यहाँ कुछ Valid ID कि List है जिसकी मदद से आप अपने ऐडसेंस खाते को सत्यापित करने के लिए उपयोग मे ला सकते हैं:

  • बिजली बिल
  • राष्ट्रीय पहचान कार्ड
  • बैंक विवरण
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड (भारत में रह रहे लोगों के लिए)
ध्यान रहें: पहचान के सबूत पर आपका नाम और पता आपके AdSense Account कि Details के साथ Match होना आवश्यक है, वरना यह स्वीकार नहीं किया जाएगा।
 

AdSense Address Verification करने से पहले कुछ जरूरी बाते:

1. आपके Valid ID Card पर आपका नाम तथा पता वहीं होना चाहिए जो आपने ऐडसेंस खाता बनाते समय प्रदान किया था।

2. इसके लिए आपको AdSense Publisher Id कि आवश्यकता पडेगी जिसे आप सेटिंग टैब मे जाकर खाता जानकारी (Account Information) पर क्लिक करके पा सकते हैं यहाँ आप प्रकाशक आईडी (Publisher ID), ग्राहक आईडी, समय क्षेत्र (Time Zone), सक्रिय उत्पादों, खाते की स्थिति की आदि तरह कि कुछ जानकारी पा सकते है। परन्तु आप केवल अपनी Publisher ID को कॉपी करें।

3. इन सभी विवरणों को आस-पास रखें, क्योंकि उन पर प्रयोग करेंगे शीघ्र ही पहचान प्रपत्र का एक सबूत भरने के लिए।

Adsene  address  को  बिना किसी पिन से कैसे verify  करे ?

Step 1. सबसे पहले आप अपने ऐडसेंस अकाउंट मे Login कर लें ।

Step 2. अब यदि आपने अभी तक अपना Address Verify नहीं किया हैं, तो आपको यह याद दिलाने के लिए एक लाल अधिसूचना बार दिखेंगा वहां Verify Address लिंक पर क्लिक करें।

Step 3. यदि आपने 3 बार अपने adense पते की पुष्टि के लिए पिन का अनुरोध किया है, तो अब आपको पहचान के किसी प्रमाण के साथ अपने पते की पुष्टि करने का विकल्प दिखाई देगा। यहाँ आप "This Form" लिन्क पर क्लिक करें, जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया।

Step 4. अब यहाँ आपको अपना नाम, पता और Publisher ID तथा ऊपर List मे दिया गया कोई भी 1 Valid ID Proof Upload कर के Submit बटन पर क्लिक कर देना हैं, इसका Example आप नीचे Screenshot मे देख सकते हैं ।

Step 5. बधाई हो! आपने सत्यापन पिन के बिना अपने ऐडसेंस पता सत्यापित किया है लेकिन रुकें! यह अभी तक खत्म नहीं हुआ है। 1 घंटे या लगभग 30 मिनट बाद अपना ईमेल देखें, ऐडसेंस टीम आपके द्वारा Upload किया गया Proof को सत्यापित करने के बाद आपको इसका Confirmation Mail Send करेगा।

No comments:

Post a Comment