Tuesday, 28 August 2018

पथरी को जड़ से खत्म करने वाला पेड़ - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि एक ऐसे पेड़ के पत्तों के बारे में जिसके सेवन से आप पथरी को जड़ से ख़त्म कर सकते हैं। 

पथरी को जड़ से खत्म करने वाला पेड़ 

नमस्कार दोस्तों पथरी हर किसी को हो जाती है।आजकल सर्जरी करा कर पथरी कभी भी निकाल सकते हैं लेकिन कुछ लोग ऑपरेशन से डरते हैं|पथरी हमारे गलत खानपान एवं आसपास के पानी से होता है।पर क्या आप जानते हैं आप एक पत्ते का सेवन करके इस से मुक्ति पा सकते हैं।आइए जानते हैं उसके बारे में।

Hindi Idea


पपीते के पत्ते हर जगह मिल जाते हैं तथा इनसे पथरी से मुक्ति पाई जा सकती है।इसके लिए आपको दो से तीन साफ़ किए गए पपीते के पत्ते चाहिए होंगे।अब इन पत्तों को 4 गिलास पानी में उबालकर छान लें तथा ठंडा होने पर एक बोतल में भरकर सुबह शाम पिएं।ऐसा रोजाना करने से आपकी पथरी जल्दी ही निकल जाएगी।

No comments:

Post a Comment