Tuesday, 28 August 2018

क्या आप जानते हैं केले के छिलकों के रहस्यों के बारे में ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि केले के छिलकों के रहस्यों के बारे में। 

क्या आप जानते हैं केले के छिलकों के रहस्यों के बारे में ?

केला विटामिन, मिनरल्स और प्रोटीन का एक बहुत ही अच्छा स्रोत है। केला एक ऐसा फल है, जिसे बड़े से लेकर बूढ़े सभी बड़े चाव से खाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं केले के छिलके में भी कमाल के गुण मौजूद होते हैं, जिसके बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं।

Hindi Idea


दांतो को साफ करता है

केले के छिलके के अंदर वाले भाग को दांतों पर रगड़ने से दांत का पीलापन खत्म हो जाता है और आपके दांत चमकीले दिखाई देते है।

चेहरे को आकर्षक बनाता है

आज के इस दौर में बहुत से युवा चेहरे पर मुहांसों की समस्या से पीड़ित है। अगर आप भी मुहांसों की समस्या से पीड़ित है तो आपको केले के छिलके का उपयोग जरूर करना चाहिए।

मस्सों का इलाज करता है

अगर आप मस्सों की समस्या से पीड़ित है तो आपको केले के छिलकों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इस उपाय को करने के लिए आप केले के छिलको को मस्से वाले भाग पर लगा दें, छिलका अपने स्थान से न हटे उसके लिए आप टेप का इस्तेमाल भी कर सकते है, केले के छिलके को 3 से 4 घंटों के लिए मस्से पर छोड़ दें। ऐसा करने से आपकी मस्से की समस्या समाप्त हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment