Tuesday, 31 July 2018

Whatsapp account से एक बार delete हुए messages को वापस कैसे लाए ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने whatsapp account से एक बार delete हुए messages को वापस कैसे लाते हैं। 

Whatsapp account से एक बार delete हुए messages को वापस कैसे लाए ?

दोस्तों यदि आपसे whatsapp के massages, Images, Photos या Video delete हो जाए तो आप उसे कैसे आसानी से रिस्टोर करेंगे व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज रिकवरी. आज दुनिया का हर आदमी  व्हाटसएप का इस्तेमाल करता है।  लेकिन बहुत ही काम लोगो को यह ट्रिक मालूम है।  तो चलिए जानते हैं msgs रिकवर करने के कितने तरीके होते हैं 


Whatsapp account से एक बार delete हुए messages को वापस कैसे लाए ? - Hindi Idea

व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज रिकवरी करने के दो आसान तरीके :

  1. With the Help of Manual Method खुद अपने आप रिस्टोर करना।
  2. Doing it by taking help of web applications वेब की मदद से रिस्टोर करना।

शायद आपको पता होगा की आपके मेमोरी कार्ड में एक फोल्डर अपने आप बन जाता है जिसमे व्हाटसएप की कुछ फाइल होती है।
मैं  आपको बता दूँ की व्हाटसएप रोजाना system time i.e, at 4 a.m. आपके अकाउंट की गतिविधि का बैकअप आपके मेमोरी कार्ड में स्टोर करता है।  इसलिए आप आसानी से पुराने डेटा को आसानी से देख सकते है।
  1. सबसे पहले आप SD Memory Card  में जाकर WhatsApp → Databases को  खोले
  2. Database Folder में आपको बहुत सी फाइल्स नज़र आएगी जो कुछ इस तरह होगी →msgstore-2014-04-05.1.db.crypt .  इन फाइल में आपको डिलीट फाइल को ढूढ़ना है।  जिसे आप तारीख के अनुसार आसानी से ढूंढ  सकते है
  3. इन फाइल्स के अलावा आपको इक और फाइल मिलेगी जिसका नाम msgstore.db.crypt होगा।  इस फाइल को आप आसानी से rename  कर सकते है।
  4. ऊपर के सारे स्टेप्स करने के बाद आपकी जो  conversation. delete  हो गए थे।  उस फाइल को ढूंढे।
  5. अब इस फाइल का नाम बदल कर msgstore.db.crypt कर दे।
  6. अब आप फ़ोन की Settings > Applications > Manage applications > Whatsapp में जाए।  और  clear all the data पर क्लिक करे।
  7. यह सारे स्टेप करने के बाद जब आप अपना Whatsapp  को खोलेंगे तो रिस्टोर ऑप्शन दिखाई देगा अब आप अपने  व्हाटसएप को रेस्टोर होने दे।

अब आप देखेंगे जो डेटा डिलीट हो गए थे वह सारे दुबारा से आ गए है

No comments:

Post a Comment