हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने फ़ोन को आसानी से और जल्दी से चार्ज कर सकते हैं।
जानिए फ़ोन charge करने के बेस्ट तरीके :
फ्लाइट मोड:
फोन चार्ज करते समय अपने स्मार्टफोन का फ्लाइट मोड ऑन कर दें। फ्लाइट मोड ऑन करने के बाद फोन में नेटवर्क नहीं आएगा। दरअसल कई बार ऐसा होता है नेटवर्क आता जाता रहता है जिससे कि बैटरी चार्ज होने के साथ साथ वीक भी होती रहती है। इसलिए बैटरी काफी देर में चार्ज होती है। एंड्रॉयड फोन में फ्लाइट मोड होम स्क्रीन पर ऊपर से नीचे स्लाइड करके ऑन या ऑफ किया जा सकता है। तो जब फोन को चार्जिंग पर लगाएं तो फोन का फ्लाइट मोड ऑन कर दें। जब फोन की बैटरी फुल चार्ज हो जाए तो इसका फ्लाइट मोड हटा दें।
फोन ऑफ कर दें:
अगर मुमकिन हो तो फोन को चार्ज करते वक्त उसे ऑफ कर दें। ऐसा करने से आपके फोन की बैटरी बहुत जल्दी चार्ज होगी, क्योंकि जब बैटरी चार्ज हो रही होगी तो उसका उस वक्त कहीं इस्तेमाल नहीं हो रहा होगा तो वीक नहीं होगी, सिर्फ चार्ज होगी।
चार्ज मोड ऑन कर लें:
ज्यादातर एंड्रॉयड डिवाइसेज में चार्ज मोड डिवेलपर ऑप्शन में छिपा होता है। सबसे पहले अपने फोन के डिवेलपर ऑप्शन को ऑन कर लें। इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर अबाउट फोन (About Phone) पर टैप करें। इसके बाद बिल्ड नंबर ( Build Number) पर जाएं। अब इस पर जल्दी जल्दी 7 बार टैप करें। 2 टैप के बाद ही स्क्रीन पर आने लगेगा कि आपको कितनी बार और टैप करना है। इसके बाद फिर सेटिंग्स में आ जाएं।
USB Configuration
यहां डिवेलपर ऑप्शन आ गया होगा। अब इस पर टैप करें। इस पर टैप करते ही Select USB Configuration का ऑप्शन मिल जाएगा। अब इस पर टैप करें और कई ऑप्शन मिल जाएंगे। इसमें चैक करें कि कौन सा ऑप्शन सिलेक्ट कर रखा है। इसमें चार्जिंग ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपका फोन पहले की अपेक्षा जल्दी चार्ज होने लगेगा
No comments:
Post a Comment