हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप किसी भी website को block कर सकते हैं।
Websites को block कैसे करें ?
स्टेप 01:
सबसे पहले आप Start (विंडोज) की बटन पर क्लिक करे और सर्च बॉक्स में notepad टाइप करे
स्टेप 02:
उसके बाद आपके सामने notepad आ जाएगा notepad के आइकॉन पर माउस में राईट क्लिक करे और Run as Administrator पर क्लिक करे
स्टेप 03:
अब आपके सामने notepad (नोटपैड ) ओपन हो जायेगा अब notepad के मेनू में File पर क्लिक करे और फिर open पर क्लिक करे
स्टेप 04:
Open पर क्लिक करते ही आपके सामने open का पॉपअप आएगा अब यहाँ पर आप पॉपअप विंडो के निचे दाए तरफ देखे जहा पर text Documents (*.txt) लिखा है वहां पर क्लिक कर के All files कर दे
स्टेप 05:
अब आप इस पाथ पर जाए (जिसमे आपकी विंडोज इनस्टॉल है उसमे ) C:\Windows\System32\drivers\etc
C:\Windows\System32\drivers\etc पाथ में जाने के बाद अब आप hosts नाम की फाइल को सेलेट करे और open की बटन पर क्लिक कर दे
स्टेप 06:
hosts फाइल ओपन होने के बाद हमें इसमें कुछ लिखना है किसी भी वेबसाइट को ब्लाक करने के लिए
आप इस फाइल में सबसे निचे लिखे 127.0.0.1 और फिर जिस वेबसाइट को ब्लाक करना है उसका URL (यूआरएल) डाले , उदाहरण के लिए अगर मुझे Facebook ब्लाक करना होगा तो में लिखूंगा 127.0.0.1 www.facebook.com और अगर YouTube को ब्लाक करना है तो फिर में लिखूंगा 127.0.0.1 www.youtube.com
तो दोस्तों एकदम सिंपल है 127.0.0.1 लिखना है फिर जिस वेबसाइट को ब्लाक करना है उसका url . ऐसे ही आप कई वेबसाइट को ब्लाक कर सकते है
स्टेप 07:
जिस वेबसाइट को ब्लाक करना है उनके नाम लिखने के बाद अब आप इस फाइल को save (सेव) कर दे फाइल को सेव करने के लिए आप उपर मेनू में File पर क्लिक करे और फिर Save पर क्लिक कर दे
हो गया दोस्तों ये फाइनल स्टेप था अब अगर आप उन साईट को अपने कंप्यूटर पर नहीं खोल सकते जिनको आपने ब्लाक किया तो दोस्तों इसे तरह से आप आसानी से कोई भी वेबसाइट ब्लाक कर सकते है
No comments:
Post a Comment