Wednesday, 25 July 2018

Google search की कुछ simple टिप्स in hindi - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको  Google search की कुछ simple टिप्स के बारे में बताएँगे। 

Google search की कुछ simple टिप्स 

1) सटीक फ्रेज़ के लिए कोट्स का उपयोग करें:
किसी विशिष्ट बात को सर्च करने का सबसे आसान और सबसे प्रभावी तरीका है कि यह कोट्स में टाइप कर सर्च करें| यह गूगल पर सर्च करने का काफी समय बचाएगा|
जब आप अपने सर्च के शब्‍दों को कोट्स में लिखते है, तो यह सर्च इंजन को बाताता है कि केवल उन्‍ही पेजेस के सर्च रिजल्‍ट चाहिएं जिनमें वे शब्‍द ठिक वैसे के वैसे हो| इससे आपको सटीक रिजल्‍ट मिलेगा नहीं तो आपको मालूम है, हि बिना कोट्स में लिखने पर सर्च रिजल्‍ट गड़बड़ी के साथ आ जाएगा।

उदाहरण: “how to check AADHAAR”

Google search की कुछ simple टिप्स in hindi - Hindi Idea



2) अनचाहे टर्म्स को छोड़कर सर्च करें:
मान लेते है कि आप रैम को कैसे चेक करना है यह सर्च करना चाहते है, लेकिन इसके सर्च रिजल्‍ट तो बहुंत सारे आते है| इसमें ऐसे रिजल्‍ट भी होते है जो आपको नहीं चाहिए, जैसे कि रैम कि स्‍पीड|
तो आप गूगल को, सर्च रिजल्‍ट में कौनेस शब्‍दों को रिजल्‍ट नहीं चाहिएं यह बता सकते है| और फिर सर्च रिजल्‍ट से उन शब्दों के रिजल्‍ट को निकाल दिया जाएगा|

उदाहरण: how to check AADHAAR – status

3) एक वेबसाइट के भीतर सर्च करें:
अगर आपको मालूम है, कि आप जो सर्च करना चाहते वह किसी विशिष्‍ट वेब साइट पर मिल जाएगा, तो आप उस वेब साइट में कंटेंट को सर्च करने के लिए गूगल का उपयोग कर सकते हैं। ‘site’ कमांड से आप अपनी सर्च को सीमित कर सकते है| इसके लिए गूगल सर्च में पहले site लिखें फिर कोलन देकर साइट का यूआरएल और आखिर में सर्च के कंटेंट लिखें|

उदाहरण: Site:https://hindidea.blogspot.com. how to check AADHAAR

4) ऐस्टरिस्क कि पावर का उपयोग करें:
ऐस्टरिस्क वाइल्डकार्ड इस लिस्‍ट में सबसे उपयोगी टिप्‍स में से एक है।
इन वाइल्डकार्ड में *, #, और ? शामिल है| जब आप अपनी खोज को विस्तृत करना चाहते हैं, तो इन वाइल्डकार्ड का उपयोग करें|
अज्ञात शब्दों के लिए एक प्लेसहोल्डर के रूप में स्‍टार “*” का उपयोग करें| उदाहरण के लिए जब आप how to check AADHAAR* को सर्च करेंगे, तो यह न केवल AADHAAR को सर्च करेंगा, बल्कि AADHAARs को भी सर्च करेंगा| वैसे कि सिर्फ एक अज्ञात अक्षर के लिए “?” का उपयोग करें|

5) रिलेटेड साइटस् को सर्च करें:
यह गूगल का एक यूनिक फीचर है, जिसे कर कोई इस्तेमाल कर सकता है अगर वे इस बात को जानते हो| मान लेते है, आपकि कोई पसंदीदा वेबसाइट है, जिसपर आप हमेंशा जाते है| लेकिन कुछ समय बाद यह वेब साइट आपको थोड़ी उबाऊ लगती है और इसके जैसे अन्‍य वेबसाइटों कि सर्च करना चाहते हैं। तो ऐसे समय इस ट्रिक का उपयोग करें|

related:myntra.com

जब आप यह सर्च करेंगे, तो आपको Myntra जैसी अन्‍य साइटस् के रिजल्‍ट मिलेंगे|

6) वेब पेज कितने पेजेस को लिंक है यह ढूँढ़े:
अगर आपको कोई वेबसाइट या वेब पेज कितने अन्‍य पेजेस को लिंक है, यह जानना चाहते है तो गूगल में link कमांड का इस्‍तेमाल करें| गूगल आपको यह वेब पेज कितने पेजेस को लिंक है इसकी लिस्‍ट देगा|

उदाहरण: link:hindidea

7) डेफिनेशन जाने:
किसी शब्द का अर्थ जानने के लिए “DEFINE:” का उपयोग करें| सर्च बॉक्स में define: टाइप कर फिर जिस शब्‍द का अर्थ जानना है वह टाइप करें|

उदाहरण: define:computer

8) रेस्तरां को सर्च करें:
अगर आपको अपने आसपास के रेस्तरां को सर्च करना है, तो गूगल में Restaurants near me सर्च करें और गूगल आपके आसपास के रेस्तरां कि लिस्‍ट देगा| 

9) ट्रैवल टाइम:
गूगल में आप दो स्थानों के बीच अनुमानित ट्रैवल टाइम देख सकते है। इसके लिए सिर्फ Travel time between Destination 1 and Destination 2 टाइप करें|

उदाहरण: सिर्फ Travel time between Mumbai and Pune

10) केवल विशिष्ट पीरियड के रिजल्‍ट प्राप्त करें:
अगर आपको किसी टॉपिक या न्‍यूज के सर्च रिजल्‍ट विशिष्ट पीरियड से चाहिए तो आप गूगल में ऐसा कर सकते है| सर्च बॉक्‍स के निचें के Search tools को क्लिक करें और कालावधि को सिलेक्‍ट करें| और फिर गूगल आपको इस कालावधि के आधार पर रिजल्‍ट देगा।

11) गूगल में कैलकुलेटर का उपयोग करें:
अगर आप कैलक्यूलेशन करना चाहते है, और आपके पास अभी कैलक्यूलेटर नहीं है, तो गूगल के होते हुए चिंता करने कि जरूरत नहीं है| गूगल में सिर्फ Calculator को सर्च करें और फिर मैथमेटिकल कैलक्यूलेशन करें|

12) अंतर्राष्ट्रीय टाइमिंग्स सर्च करें:
आप किसी भी देश के वर्तमान समय जानने के लिए गूगल का इस्‍तेमाल कर सकते हे|

उदाहरण: time usa
 
13) ट्रांसलेट क्विकली:
अगर आप किसी शब्‍द को अन्‍य भाषा में अनुवाद करना चाहते है, तो गूगल आपके लिए यह भी करेंगा| इसके लिए translate [शब्द] to [भाषा] टाइप करें|

उदाहरण: Translate “how are you” to Hindi

 14) ऑनलाइन टाइमर
गूगल पर timer सर्च करें और आपके लिए ऑनलाइन टाइमर शुरू हो जाएगा।

 15) अपने आईपी एड्रेस का पता लागाए:
हर एक इंटरनेट कनेक्‍शन के लिए एक आईपी एड्रेस होता है|
अगर आपको अपना आईपी एड्रेस जानना है, तो गूगल में what is my ip टाइप करें|

16) फ़ाइल टाइप के आधार पर सर्च करें:
अगर आप विशिष्ट फ़ाइल टाइप के लिए सर्च करना चाहते हैं, तो निम्न syntax का उपयोग करें|

filetype:docx (सर्च क्वेरी)

उदाहरण: filetype:pdf cv format

 17) गूगल मौसमविज्ञानी है:
यदि आप गूगल में ” weather” को सर्च करेंगे तो, गूगल एक इंटरैक्टिव कार्ड में गूगल के मौसम चैनल की जानकारी पेश करेगा| डिफ़ॉल्ट रूप से, “weather” टाइप करने पर आपके आईपी एड्रेस के लोकेशन के मौसम कि जानकारी होगी|

लेकिन, आप अन्‍य लोकेशन के मौसम कि जानकारी को भी सर्च कर सकते है| इसके लिए गूगल में weather के सामने उस स्‍थान का नाम लिखें|

उदाहरण: weather Delhi

18) करन्सी कन्‍वर्टर:
अगर आप एक करन्‍सी को दूसरे करन्‍सी में कन्‍वर्ट करना चाहते है, तो गूगल में सिर्फ currency1 to currency 2 टाइप करें|

उदाहरण: rupees to doller

19) यूनिट कन्‍वर्टर:
गूगल में एक यूनिट कन्‍वर्टर भी होता है, जिसमें आप आसनी से एक यूनिट से दूसरे यूनिट में संख्‍या को कन्‍वर्ट कर सकते है| इसके लिए गूगल में सिर्फ unit converter टाइप करें|
 
20) लोकल अट्रैक्शन को सर्च करें:
अगर आप हमेशा ट्रैवल करते है, तो गूगल का यह फीचर आपके लिए काफी उपयोगी है| गूगल में आप किसी भी सिटी के लोकल अट्रैक्शन को इमेजेस के साथ सर्च कर सकते है| इसके लिए सर्च में सिटी नाम के आगे attractions टाइप करें|

उदाहरण: mumbai attractions

No comments:

Post a Comment