Thursday, 5 July 2018

एक पोस्ट में दूसरी पोस्ट की link कैसे add की जाती है ? जानिए in hindi - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि एक पोस्ट में दूसरी पोस्ट की link कैसे add की जाती है ?

एक पोस्ट में दूसरी पोस्ट की link कैसे add करे l

किसी भी पोस्ट में internal links add करने से पहले आप अपने ब्लॉगर account से  उस पोस्ट को  open कर ले
और फिर आप उस लिंक को कॉपी कर ले जिसको पोस्ट में add करना है l

1. अब आप उस जगह पर click करे जहा लिंक को add करना है जैसे पोस्ट के paragraph के बाद कोई भी paragraph हो l

2. और फिर आप आप ऊपर में पोस्ट editor options हैं l वह देखे link नाम का  के option दिखाई देगा l

आपको वह पर click करना है l  उसके बाद आपके सामने एक new popup open होगा l
अब आपको उस popup में अपने लिंक का address और टाइटल add करना है l

1. सबसे पहले आप उस पोस्ट का टाइटल type करे जिसका लिंक add करना है l

2. अब उस पोस्ट का link को copy कर ले और उसको यहाँ पर paste कर दे l

3. webaddress के option में tick कर दे l

4. अगर आप चाहते हैं की आपके पोस्ट की लिंक किसी दूसरी window में open हो तो आप इस option को tick करके रख ले l

5. अब आप last में  ok button पर click करके सेव कर दे l

एक पोस्ट में दूसरी पोस्ट की link कैसे add की जाती है ? जानिए  in hindi - Hindi Idea


दोस्तों आप जब भी कोई internal links अपने blog पोस्ट में add करना चाहते हैं तो आप इसी तरीके से add कर सकते हैं l और किसी भी लिंक को किसी भी site का लिंक हो या कोई download link हो सभी ऐसे ही होते हैं l
और दोस्तों आप ऐसे जगह अपने links को add न करे जहा कोई भी उसको देख न पाए या देख कर ignore न करे l आप अपने blog के पोस्ट के top 3 paragraph के बाद अपना link add कर सकते हैं l
आप बीच में भी 3 links add करे l और अगर आप अच्छा traffic चाहते हैं तो आप अपने पोस्ट के last में 5-6 पोस्ट के links add कर दे l और याद रखे के पोस्ट का लिंक पोस्ट से related ही होना चाहिए l नही तो आपके blog पर कोई visit नही करेगा l

No comments:

Post a Comment