Saturday, 30 June 2018

अपने कंप्यूटर ड्राइव को कैसे लॉक करें - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Hindi Idea में आज हम आपको बताएँगे कि अपने कंप्यूटर ड्राइव को कैसे लॉक करें ?

अपने कंप्यूटर ड्राइव को कैसे लॉक करें


दोस्तों आप अपने कंप्यूटर ड्राइव को हाईड करने की बजाय उसे लॉक करना चाहते है तो आप आसानी से Bitlocker ऑप्शन के मदद से कंप्यूटर ड्राइव को लॉक कर सकते है। कंप्यूटर ड्राइव को लॉक करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • जिस भी ड्राइव को लॉक करना चाहते है उसको select कर राइट क्लिक करें
  • फिर आपको Turn On Bitlocker ऑप्शन को सेलेक्ट करना हैं।
  • इसके बाद आपको पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन मिलेगा। Use a password to unlock the drive ऑप्शन में tick mark कर पासवर्ड सेट कर लें और Next ऑप्शन को press करें।
  • अब आपके सामने Recovery key को save करने ऑप्शन आयेगा। आप save to a file ऑप्शन पे क्लिक कर के कंही पर भी सेव कर लें। पासवर्ड भूल जाने पर Recovery key के मदद से ड्राइव को open कर सकते हैं।
अपने कंप्यूटर ड्राइव को कैसे लॉक करें - Hindi Idea

  • Recovery key सेव करने के बाद आपको next ऑप्शन पे क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने encrypt करने का ऑप्शन आएगा , उसमे आपको कुछ नहीं करना है बस next, next करते चले जाएँ ,इसके बाद आपको Start Encrypting का ऑप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करे थोड़ी देर wait करने के बाद आपके ड्राइव में पासवर्ड सेट हो जायेगा।
  • अब आपको अपना कंप्यूटर Restart करना हैं , और आप देखेंगे की आपके ड्राइव में पासवर्ड सेट हो गया है।
  • इस तरह से आप अपने drive में आसानी से पासवर्ड सेव कर सकते हैं।

1 comment:

  1. पायें NIIT की जानकारी अब हिंदी में सिर्फ WWW.MKNIIT.COM पर WE PROVIDE NIIT CYCLE TESTS, NIIT LAB@HOMES, NIIT PROJECTS, NIIT ASSIGNMENTS, NIIT PMR AND MUCH MORE IN HINDI AND ENGLISH.

    ReplyDelete