Saturday, 30 June 2018

अपने कंप्यूटर को Auto Shutdown कैसे करें - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Hindi Idea में आज हम आपको बताएँगे कि अपने कंप्यूटर को Auto Shutdown कैसे करें ?

अपने कंप्यूटर को Auto Shutdown कैसे करें ?

दोस्तों अगर आपका कंप्यूटर आपके हिसाब से ऑटो शटडाउन हो जाये तो कैसा रहेगा। जी हाँ दोस्तों आप ऐसा कर सकते है। अगर आप भी चाहते है की आपका कंप्यूटर ऑटो शटडाउन हो जाये तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा-


  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Notepad Open करना है।
  • इसके बाद आपको Notepad में एक छोटी सी कोडिंग करनी है। आपको notepad में ” Shutdown -s -t 60 ” लिखना है और और इसे .Bat extension के साथ Save करना है।
अपने कंप्यूटर को Auto Shutdown कैसे करें - Hindi Idea

  • ऊपर दिए गए कोड में 60, seconds है आप अपने कंप्यूटर को कितने seconds बाद ऑटो shutdown करना चाहते हैं वो आप 60 की जगह लिख सकते हैं।
  • अब आपने जो फाइल सेव किया है उस पर double click करना है। आपने code में जितना seconds सेट किया है उतने ही seconds बाद आपका कंप्यूटर automatic बंद हो जाएगा।
  • दोस्तों इस तरह से आप अपने कंप्यूटर को ऑटो shutdown कर सकते हैं।

1 comment:

  1. पायें NIIT की जानकारी अब हिंदी में सिर्फ WWW.MKNIIT.COM पर WE PROVIDE NIIT CYCLE TESTS, NIIT LAB@HOMES, NIIT PROJECTS, NIIT ASSIGNMENTS, NIIT PMR AND MUCH MORE IN HINDI AND ENGLISH.

    ReplyDelete