Wednesday 12 September 2018

पूरे भारत में आये भूकंप के झटके - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे की आज कहाँ कहाँ पर भूकंम के झटके महसूस किये गए हैं उसके बारे में बतायंगे। 

पूरे भारत में आये भूकंप के झटके 

दोस्तों भूकंप का आना प्राकृतिक है इसमें इंसान कुछ भी नहीं कर सकता। दोस्तों आप को नेपाल का भूकंप तो याद ही होगा।  जिसमें लाखों लोगो की जाने गई थी और करोड़ो की सम्पति का नुकसान हुआ था। उसने नेपाल की आर्थिक बहुत हालत ख़राब कर दी थी। 

कहाँ कहाँ आए भूकंप के झटके ?

देश के कई इलाकों में आज भूकंप  के तेज झटके महसूस किये गये हैं. चाहें फिर वो बिहार, पश्चिम बंगाल, असम या नागालैंड हो सभी जगह  भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं.

Hindi Idea


कितनी थी तीव्रता ?

तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गयी है .  

भूकंप का केंद्र कहाँ था ?

दोस्तों इसका केंद्र बताया जा रहा कि असम के कोकराझार शहर से दो किलोमीटर दूर उत्तर में था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. 

कितने बजे आया भूकंप ?

भूकंप सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर आया और करीब 15 से 20 सेंकड तक इसके झटके महसूस किए गए. 

नुकसान के आशंका ?

किसी के जान माल की कोई  खबर नहीं है. 

 भूकंप आने पर क्या करे ?

  •  यदि आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें. जब तक झटके खत्म न हों, बाहर ही रहें.
  • चलती गाड़ी में होने पर जल्द गाड़ी रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें. ऐसे पुल या सड़क पर जाने से बचें, जिन्हें भूकंप से नुकसान पहुंचा हो.
  •  भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं. मज़बूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें.टेबल न होने पर हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें. घर के किसी कोने में चले जाएं और कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें. 
  • बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिये से सिर ढक लें. आसपास भारी फर्नीचर हो तो उससे दूर रहें.

No comments:

Post a Comment