Thursday, 6 September 2018

अगर हम केले और अंडे को एक साथ जमीन में गाड़ दे तो क्या होगा ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि अगर हम केले और अंडे को एक साथ जमीन में गाड़ दे तो क्या होगा। 

अगर हम केले और अंडे को एक साथ जमीन में गाड़ दे तो क्या होगा 

वैसे तो हम सब जानते है की पेड़ और पौधे हमारे आसपास लगाने से वातावरण एकदम शुद्ध और स्वस्छ हो जाता है इसीलिए हर एक आदमी को अपने घर पर या अपने आसपास पेड़ और पौधो को जरुर लगाना चाहिए.

Hindi Idea


कुछ कारण से यदि आपका लगाया हुआ पौधा बड़ा होने से पहले ही जल जाता है तो आज हम आपको इसके बारे में एक ऐसा उपाय लेकर आये है जिससे आपका लगाया हुआ पेड़ या पौधा आसानी से बड़ा हो जायेगा और आपको उसमे कोई भी खाद डालने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी और पेड़ भी जल्दी से बड़ा हो जायेगा.

और पढ़े -
सेब खाने के लाभ 
बिना इंटरनेट कैसे करे ब्राउज़िंग 
कौन-से राज्य पायीं सोने की गुफाएं 

तो आज हम यहाँ पर इसकी के बारे में बात करने वाले है जिससे आपके लगाये हुए पेड़-पौधों को आसानी से बड़ा कर पाए, इसके लिए आपको केले और अंडे की जरुरत पड़ेगी. तो चलिए जानते है कैसे इसका इस्तेमाल किया जाता है.

आप किसी भी पेड़ को लगाने से पहले एक गड्ढा खोदले और उसके अंदर दो केले और एक अंडा रख दे अब इन सब के उपर आप एक पेड़ को लगादे बाद में मिट्टी डालकर थोडा पानी दाल दें. ऐसा करने से आपका लगाया हुआ पेड़ जल्दी से ग्रो करेगा और सूखेगा भी नहीं क्यूंकि इसके अंदर अंडे और केले के पोषक तत्व आपके पेड़ के लिए एक सबसे अच्छे खाद का काम कर रहे है.

No comments:

Post a Comment