हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि मंगल ग्रह पर मिली है एक ख़ूबसूरत महिला। तो दोस्तों अधिक जानकारी के लिए बस हमारी यह पोस्ट पढ़े।
मंगल ग्रह पर मिली एक ख़ूबसूरत महिला
दोस्तों मंगल ग्रह के बारे में हम सभी लोग अच्छी तरह से परिचित हैं। यह वो ग्रह है जहाँ पृथ्वी के बाद scientific तरीके से रहा जा सकता है। परन्तु दोस्तों कुछ समय पहले ही एक खबर आयी है जिसने पूरी दुनिया को हिला के रख दिया है जी हाँ दोस्तों नासा के द्वारा यह बताया गया है कि अंतरिक्ष में एक महिला खोज ली गई है।
यदि दोस्तों यह बात अगर सच है तो इसका मतलब वहां जीवन भी संभव होगा। तो दोस्तों हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
सोशल मीडिया पर नासा ने दो तस्वीरें शेयर कीं - एकदम ऑथेंटिक. क्यूरोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह से ये दोनों तस्वीरें भेजी हैं. लेकिन मशीन तो मशीन ठहरा, इंसानी दिमाग के सामने उसकी क्या बिसात! तो जो मशीन न खोज सका, उसे सोशल मीडिया-वीरों ने पल भर में खोज लिया - एक तस्वीर में केकड़ा और दूसरी में एक महिला. और फिर हुआ मंगल पर जीवन के चर्चा की शुरुआत।
सोशल-शूर-वीरों ने नासा की दोनों तस्वीरों में थोड़ी सी कलाकारी दिखाई - केकड़े और महिला सी दिख रही आकृति पर लाल घेरा बनाया और फिर हुआ शेयर, रिशेयर, कॉमेंट का खेल. नासा की एकदम ऑथेंटिक तस्वीर को अल्ट्रा-ऑथेंटिक बनाकर सोशल मीडिया ने इसे चर्चा में ला दिया. और फिर देखते-देखते मंगल पर जीवन की तलाश में जुटी नासा के उम्मीद को नई राह दिखाई सोशल मीडिया ने।
हालांकि नासा की टीम अब भी काम कर रही है और उनकी ओर से स्पष्ट संकेत आने बाकी हैं लेकिन तब तक आप भी गौर से देख लें, शायद आपको इन दोनों तस्वीरों में जीवन के कुछ और लक्षण दिख जाएं - गाय-बकरी, खेत-खलिहान... आखिर जीवन के लिए ये भी तो जरूरी हैं न.
No comments:
Post a Comment