हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको SSC CGL के बारे में बताएँगे।
SSC CGL क्या क्यूँ कैसे ?
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) हर साल कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा आयोजन करता है। आपको बता दें कि SSC CGL इस परीक्षा के जरिए सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और कई विभागों में भर्तियां की जाती है।SSC CGL क्या है ?
SSC की फुल फॉर्म होती है Staff Selection Commission और CGL की फुल फॉर्म Combined Graduate Level है. यह ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के लिए है और SSC CGL का एग्जाम ग्रेजुएट लेवल के आवेदक के लिए होता है. यदि कोई व्यक्ति ग्रेजुएट नहीं है तो वह SSC CGL में आवेदन नहीं कर सकता, और कोई व्यक्ति ग्रेजुएट है और वह SSC ग्रेजुएट मैं सरकारी नौकरी पाना चाहता है, तो वह SSC CGL की पोस्ट पर आवेदन कर सकता है.जब SSC CGL की वैकेंसी निकलेगी तभी वह ग्रेजुएट लेवल वाले आवेदन कर सकते हैं और अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं और SSC CGL का एग्जाम भी दे सकते हैं. SSC CGL केंद्रीय सरकार और उनके विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए स्नातक स्तर पर भर्ती की जाती है और यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है. SSC CGL लेवल ग्रेजुएशन लेवल होता है.
SSC CGL क्यूँ देते हैं ?
आमतौर पर SSC CGL सरकारी नौकरी पाने के लिए की जाती है। इसमें कई सारी पोस्ट होती हैं जिन्हें हम आपको नीचे दी गई हैं।
SSC CGL के लिए कैसे करे आवेदन ?
SSC CGL में आवेदन करने के लिए के लिए SSC की Official Website पर नोटिफिकेशन को देखना होगा और SSC में जब अपने रिक्त पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस स्टार्ट करेगा तब हम SSC CGL में अप्लाई कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए आप नीचे दिए गए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं.यहाँ से करें SSC CGL के लिए आवेदन
SSC CGL की वेबसाइट पर आपको फॉर्म Fill करना पड़ेगा जिसमें आपको अपने फोटोग्राफ और Sign ऑनलाइन Fill करने होंगे और जो एप्लीकेशन की फीस है उसको जमा कराना होगा. कुछ दिन बाद आपको Admit Card इस वेबसाइट पर मिल जाएगा जिससे आप परीक्षा में बैठ सकते हैं. इस तरह हम SSC CGL में आवेदन कर सकते हैं.
और पढ़े -
पतंजलि सिम के बारे में जानकारी
ms excel क्या क्यूँ कैसे ?
SSC CGL ग्रेजुएशन लेवल की परीक्षा होती है और यह केंद्र सरकार के विभिन्न भागों के लिए रिक्त पदों की भर्ती के लिए अप्लाई किया जाता है. अब हम आपको बताएंगे कि एग्जाम पैटर्न कैसा होता है और किस तरह के एग्जाम में किस तरह से पैटर्न आता है. इसके बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं, SSC CGL एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी नीचे दी गई है.
SSC CGL एग्जाम पैटर्न
इस एग्जाम को चार भागों में बांटते है- Combined Graduate Level ( Tier 1 )
- Combined Graduate Level (Tier-2)
- Descriptive Test (Tier-3)
- Skills Test
Combined Graduate Level ( Tier 1 )
भाग | प्रश्न संख्या | अंक |
General Intelligence और रीजनिंग | 25 प्रश्न | 50 अंक |
Quantitative Aptitude | 25 प्रश्न | 50 अंक |
English Comprehension | 25 प्रश्न | 50 अंक |
General Awareness | 25 प्रश्न | 50 अंक |
कुल | 100 प्रश्न | 200 अंक |
इस पार्ट के लिए 1 घंटे का समय मिलता है.
Combined Graduate Level (Tier-2)
भाग | प्रश्न संख्या | अंक |
Quantitative Ability | 100 प्रश्न | 200 अंक |
General English | 100 प्रश्न | 200 अंक |
कुल | 200 प्रश्न | 400 अंक |
Descriptive Test (Tier-3)
इस भाग में आपसे निबंध और लैटर लिखने के लिए कहा जाता है. इसको आपको कंप्यूटर पर नही लिखना है इसके लिए आपको पेपर और पेन दिया जाएगा. यह 100 नम्बर का पेपर होता है. यह हिंदी और English दोनों भाषा में होता है. इस भाग के लिए आपके पास 1 घंटा होता है.Skills Test
SSC CGL में पद के लिए भर्ती में स्किल टेस्ट लिया जाता है जैसे कंप्यूटर की टाइपिंग की स्पीड और कंप्यूटर की नॉलेज के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और इस परीक्षा टेस्ट में इस परीक्षा का प्रयोग कम होता है कुछ पदों के लिए इसका Test लिया जाता है.SSC CGL की posts :
- Assistant Audit Officer
- Inspector Examiner (CBEC)
- Income Tax Inspector (CBDT)
- Assistant (MEA)
- Central Excise Inspector (CBEC)
- Preventive Officer Inspector (CBEC)
- Assistant Enforcement Officer (AEO)
- Assistant (Central Vigilance Commission)
- Assistant (AFHQ)
- Assistant (Ministry of Railway)
- Assistant (Intelligence Bureau)
- Assistant Section Officer (CSS)
- Sub Inspectors (CBI)
- Assistant (Other Ministries)
- Divisional Accountant (CAG)
- Inspector (Narcotics)
- Assistant (Other Ministries)
- Sub Inspectors (NIA)
- Statistical Investigator
- Inspector (Dept. of Post)
- Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)
- Auditor C&AG
- Auditor CGDA
- Auditor CGA
- Tax Assistant CBEC
- Tax Assistant CBDT
- Accountant/ Junior Accountant Offices under C&AG
- Accountant/ Junior Accountant Offices under CGA & others
- Senior Secretariat Assistant
- Compiler (Registrar General of India)
No comments:
Post a Comment