Sunday, 5 August 2018

यूवेंटस की साइट हुई क्रैश रोनाल्डो की नई टी शर्ट ने मचाया तहलका - Hindi Idea

सीआर7 का जादू स्पेन से अब इटली पहुंचा

रीयल मेड्रिड और पुर्तगाल की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जादू अब स्पेन से बढ़कर इटली पहुंच कर अपनी दिवानगी दिखा रहा है। उनकी लोकप्रियता और दीवानगी का यह आलम है की स्पेन के रीयल मेड्रिड क्लब को नई बुलंदियों तक पहुंचाने वाले और पांच बार विश्व के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर का अवार्ड जीतने वाले रोनाल्डो इटली में पहले ही दिन वहां धूम मचाने में कामयाब हो गए। उनकी 7 नंबर की जर्सी पाने के लिए यूवेंट्स क्लब के स्टोर पर आपाधापी के अलावा क्लब की ऑनलाइन तक क्रैश हो गई। पहले दिन जब रोनाल्डो की 7 नंबर की जर्सी की बिक्री जैसे ही शुरू हुई उतो जिओ जो कि युवेंटस क्लब की अधिकृत एजेंसी की साइट पर लाखों लोगों ने लॉग इन कर पूछताछ और खरीदी शुरू कर दी। इतने फैंस को नहीं झेल सकने वाली साइट ही ठप हो गई। यही नहीं, मिलान स्थित क्लब के स्टोर पर भी फैंस टूट पड़े। प्रशंसकों का इतना बड़ा हुजूम रोनाल्डो की जर्सी पा लेना चाह रहा था कि उन्हें संभालना भारी पड़ रहा था।

Hindi Idea


जिडैन की विदाई के बाद रोनाल्डो का जाना तय था

रोनाल्डो की लोकप्रियता और उनके ट्रांसफर के बारे में तो सभी को पता ही है कि वे किस तरह पूरे 9 साल तक रीयल मैड्रिड के साथ रहकर उसे कामयाबी के शिखर तक ले गए। पिछले ही दिनों इसके कोच जिनेडिन जिडैन ने भी क्लब छोड़ दिया, जिनसे रोनाल्डो का भावनात्मक रिश्ता था। सैकड़ों गोल बनाने वाले रोनाल्डो ने तभी उस क्लब को त्यागने का फैसला कर लिया था और अंतत: विश्वकप में पुर्तगाल का अभियान समाप्त होते ही इस डील को सार्वजनिक कर दिया गया और वे 123 मिलियन डॉलर के ट्रॉन्सफर पर इटली के यूवेंटस क्लब पहुंचे। अभी पिछले दिनों मास्को में हुए हो रहे विश्व कप फुटबॉल में सारी दुनिया को क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने खेल और प्रतिभा की पूरी झलक दिखाई। उन्होंने अपने खेल से साबित कर दिया था कि वे अभी चुके नहीं हैं और अभी कई साल तक सर्वोच्च स्तर पर प्रदर्शन कर सकते हैं।

इटली के युवेंटस में रोनाल्डो का अभूतपूर्व स्वागत

भले ही स्पेन को त्यागकर वे नए क्लब में पहुंचें हों लेकिन दर्शकों और फैंस से मिलनेवाले प्यार और जोश में कोई कमी नहीं आई है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि नए क्लब में भी उन्हें वही 7 नंबर की जर्सी पहनने को मिल जाएगी। यह सब यूवेंटस के खिलाड़ी उआंन क्वाड्राडो के बलिदान की वजह से संभव हो सका है। अब तक 7 नंबर की जर्सी से खेलनेवाले उआंन ने रोनाल्डो के लिए अपने नंबर की बलि चढ़ाकर उन्हें वह नंबर दे दिया। नए क्लब में उन्हें यही 7 नंबर मिलेगा या नहीं, इसे लेकर करार के वक्त भी काफी चर्चा हुई थी। बाद में क्लब प्रबंधन ने उआंन से बात कर उन्हें राजी कर लिया तब ही रोनाल्डो नए क्लब में आने को तैयार हुए थे।

No comments:

Post a Comment