Tuesday, 14 August 2018

1 सितम्बर से आपको ट्रेन में नहीं मिलेंगी यह सुविधाएं मुफ्त में - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि कौन कौन सी सुविधाएं आपको फ्री में नहीं मिलेंगी। 

1 सितम्बर से आपको ट्रेन में नहीं मिलेंगी यह सुविधाएं मुफ्त में 

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) जो कि रेलवे की टिकट उपलब्ध करवाने वाली इकाई है ने 1 सितंबर से यात्रियों को एक झटका देने की तैयारी कर ली है। आईआरसीटीसी ने फैसला किया है कि ई-टिकट बुकिंग पर यात्रियों को जो ट्रैवल इंश्योरेंस उपलब्ध करवाया जाता है उसे खत्म किया जाए।

Hindi Idea


एक सितंबर के बाद से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को विकल्प दिया जाएगा कि वो या तो ट्रैवल इंश्योरेंस के विकल्प को चुनें या न चुनें। दरअसल आईआरसीटीसी दिसंबर 2017 से ही डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहन देने के लिए मुफ्त में ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा दे रही है। यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि कारपोरेशन ने डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करने पर टिकिट बुकिंग चार्ज पर यूजर्स को छूट दी थी।

आईआरसीटीसी का ट्रैवल इंश्योरेंस सभी श्रेणियों पर लागू होता है और ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु होने की सूरत में अधिकतम 10 लाख तक का कवर देता है। वहीं अगर ट्रेन यात्रा के दौरान आपको आंशिक या स्थायी रुप से विकलांगता का सामना करना पड़ता है तो 7,50,000 रुपये और घायल होने की सूरत में 2,00,000 रुपये तक का कवर दिया जाता है।

हालांकि कोई भी बच्चा जिसकी उम्र 5 साल से कम होती है उसे इस इंश्योरेंस के दायरे में शामिल नहीं किया जाएगा। आईआरसीटीसी ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरस इंश्योरेंस, रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस और श्रीराम जनरस इंश्योरेंस के साथ टाई-अप किया है ताकि यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस उपलब्ध करवाया जा सके।

No comments:

Post a Comment