Tuesday, 14 August 2018

अक्टूबर में करेंगे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा कमबैक - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि कैसे करेंगे कपिल शर्मा वापसी। 

अक्टूबर में करेंगे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा कमबैक 

छोटे पर्दे पर अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसाने वाले मशहूर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अक्टूबर में अपनी शानदार कॉमेडी से कमबैक करेंगें. दरअसल कपिल की खराब सेहl की वजह से उनका टीवी शो फ़ैमिली टाइम विद कपिल शर्मा ऑफ एयर हो गया था. सूत्रों की मानें तो कॉमेडियन किंग अगले कुछ महीनों में ही टीवी स्क्रीन पर लौटने की योजना बना रहे हैं. जिस वजह से ना वो सिर्फ अपना लाइफस्टाइल बदलना चाहते बल्कि फिट भी होना चाहते हैं. वैसे कपिल ने अपने बढ़ते हुए वजन को कम करने के लिए ट्रेन‍र भी हायर का सोचा हैं. तो वहीं कुछ दिनों पहले कपिल ने सोशल मीडिया पर फैंस से बातचीत करते हुए कहा कि वो जल्द ही कमबैक करेंगे. लेकिन अभी फिलहाल वो अपने रुटीन को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.

Hindi Idea


आपको बता दें कि कपिल इस वक्त अपने करियर के बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं दरअसल स्टार कॉमेडियन सुनील ग्रोवर से झगड़े के बाद द कपिल शर्मा शो को बंद कर दिया गया था. हालांकि इसके बाद फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा के जरिए कपिल ने टीवी पर वापसी की लेकिन महज कुछ एपिसोड के बाद यह शो इस साल अप्रैल में ऑफ एयर हो गया था.

इस बीच कपिल की फिल्म फिरंगी भी बॉक्स ऑफिस पर कोई लेकिन कोई धमाल नही मचा पाई. जिस वजह से यह खबरें आनी लगी कि कपिल डिप्रेशन में हैं और इसी दौरान उनकी कई तस्वीरें सामने आई थी जिसमें कपिल मोटे और बीमार नजर आ रहे थे.कपिल की गिनती छोटे पर्दे के फेमस कॉमेडियन में की जाती है.फिलहाल अब यह देखना होगा कि कपिल फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा शो से ही छोटे पर्दे पर वापसी करते हैं या फिर इस बार वह कोई और शो लेकर आएंगे. लेकिन अब देखना यह हैं कि क्या उन्हें अब भी लोगों का उतनी ही प्यार मिलेगा या नहीं.

No comments:

Post a Comment