Tuesday, 14 August 2018

जिओ ग्राहकों के लिए बड़ी खबर - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि जिओ ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर आई है। तो चलिए शुरू करते हैं। 

जिओ ग्राहकों के लिए बड़ी खबर 

जी हां दोस्तों जिओ 15 अगस्त से बिल्कुल फ्री डाटा और कॉलिंग की सुविधा देने वाला है अपने सभी यूजर्स को। इतना ही नहीं बल्कि जिओ ने 5 नए प्लान भी अनाउंस किए हैं। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको कैसे मिल सकता है जियो की फ्री सर्विस।

Hindi Idea


जिओ फ्री सर्विस

दोस्तों अगर आप Jio Giga fiber लेते हैं, तो आपको 3 महीने के लिए बिल्कुल फ्री सर्विस दी जाएगी। दोस्तों आपको पता होगा जिओ ने एक इवेंट किया था जहां पर उन्होंने Jio Giga fiber को दिखाया। जिओ ने ऐसा कहा कि इस ब्रॉडबैंड सर्विस पर आपको 1 Gbps की स्पीड मिलेंगी।

जिओ के 5 नए प्लांस

जिओ की तरफ से 500 रुपए की रिचार्ज करने पर 300 GB डेटा दिया जाएगा जिसकी स्पीड 50 mbps की होगी। जबकि दूसरे प्लेन में 700 रुपए मे मिल रहा है 450 GB डाटा। 999 रुपए वाले प्लेन में आपको 600 GB का डाटा मिलेगा जिसकी स्पीड 100 mbps की होगी। 1,299 रुपए वाले प्लेन पर आपको 750 GB डाटा मिलेगा जिसकी स्पीड 100 mbps की होगी। 1,499 रुपए वाले प्लेन पर आपको 900 GB डाटा मिलेगा जिसकी स्पीड 150 mbps की होगी।

No comments:

Post a Comment