Tuesday, 14 August 2018

अब जिओ मिलेगा बिलकुल मुफ्त में - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि अब आप कैसे जिओ फ़ोन को मुफ्त में पा सकते हैं। 

अब जिओ मिलेगा बिलकुल मुफ्त में 

दोस्तों जिओ कंपनी को कौन नहीं जानता। जिओ ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा रखा है। अब जिओ दूसरे सेक्टर में भी धमाल मचाने आ रहा है। यह तो आप सभी जानते हैं कि जिओ ने अपना फीचर फोन लॉन्च किया है जिसको फिलहाल जिओ 501 रुपए में ग्राहकों को प्रदान कर रहा है। लेकिन अब आप इसको बिलकुल फ्री में भी प्राप्त कर सकते हैं।

Hindi Idea


आपको बता दें कि इस फोन के साथ जिओ ने ₹594 का प्लान भी पेश किया है जिसमें 6 महीने तक असीमित कॉल और प्रतिदिन 500 MB 4जी डाटा मिलेगा। आप इस फोन को 501 रुपए खर्च करके हासिल कर सकते हैं। यदि आप इस को फ्री में हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी कंपनी का चालू हालत का फीचर फोन देना होगा, जिसके बाद आपको जिओ फीचर फ़ोन फ्री में प्रदान किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment