Thursday, 9 August 2018

कौन है दुनिया का सबसे लम्बा आदमी ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि आखिर कौन है दुनिया का सबसे लम्बा आदमी। 

कौन है दुनिया का सबसे लम्बा आदमी ?

दोस्तों दुनिया के सबसे लम्बे आदमी का नाम है सुलतान कोसिन इनकी हाईट 251 cm है यानी 8 फिट 2.8 इंच है। हमारे शरीर में ग्लैंड होता है जिसे हम पिट्यूटरी ग्लैंड कहते है ये एक हार्मोन्स को रिलीज़ करता है। जिसे हम HGH यानि ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन कहते है और ये शारीरिक विकास के लिए जरुरी होता है यानी आपकी हाईट और मसल्स के लिए।

कौन है दुनिया का सबसे लम्बा आदमी ? - Hindi Idea


सुलतान को एक डिसऑर्डर है जिसे हम पिट्यूटरी Gigantism कहते है जब ये किसी इंसान को होता है। तो HGH यानि ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन का हद से ज्यादा निर्माण कर देता है जिसकी बजह से उस इंसान की हाईट सामान्य से ज्यादा बढ़ने लगती है और यही सुलतान के साथ हुआ जब सुलतान की उम्र 10 साल थी तो उनकी हाईट बिलकुल नॉर्मल थी लेकिन इसके बाद सुलतान की हाईट रुकी ही नहीं। आखिरकार 2010 में अमेरिका में उनकी सर्जरी हुई और इसमें डॉक्टरों को कामयाबी मिली।

कौन है दुनिया का सबसे लम्बा आदमी ? - Hindi Idea


वैसे इतिहास की बात करे तो दुनिया का सबसे लम्बा इंसान का रिकॉर्ड रोबर्ट वाडलो के नाम है इनकी हाईट 8 फिट 11 इंच थी। जब ये 13 साल के थे तो इनकी हाईट 7 फिट 4 इंच थी। और ये बढ़ते बढ़ते 8 फिट 11 इंच हो गयी लेकिन 22 साल में इनकी मौत हो गयी। अगर जिन्दा पर्सन की बात करे तो वो सुल्तान कोसेन  है।

No comments:

Post a Comment