Friday, 3 August 2018

Free backlink generating tools in hindi - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको Free backlink generating tools के बारे में बताएँगे। 

Free backlink generating tools 

Backlinks Generator- Backlinks Generating Tools की Help से हम अपने Blog के लिए एक Click में बहुत सारे Backlinks Generate कर सकते हैं जिससे हमारे Blog की Ranking Improve हो सके और हमारा Blog Search Engine पर अच्छी तरह से Rank कर सकता है।

Free backlink generating tools in hindi - Hindi Idea


Internet पर Backlinks Generating Tools Available होते हैं आपको सिर्फ उन Tools से अपने Blog  के लिए Backlinks Generate करनी होती है।

Backlinks Generating Tools का इस्तेमाल 

Backlinks Generating Tools को Use करने से पहले हम आपको एक और Important बात बता देते हैं कि जब आप इनमे से किसी भी Tools से Backlinks Generate करेंगे तब आप उस वक़्त तक उस Tool को Close ना करें जब तक आपके Backlinks Submit होना बंद ना हो जाएं क्योंकि जब आप Backlink Submit होने के Time पर ही Tool को बंद कर देंगे तब आपको एक भी Backlink नहीं मिलते हैं।

इसके साथ ही जब किसी Tool को आप Use करेंगे तब जैसे ही आपके Backlinks Submit हो जाते हैं आपको Screen पर “Submited” का Notification मिल जाता है।

जब Backlinks Generating Tools पर Backlinks Generate होना Stop हुए या नहीं यह जानने के लिए आप Tool के Page को Scrawl करें और अगर वहां अभी भी Process हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपके Backlinks अभी भी Submit  और आप Tool (Page) को Close बंद ना करें।

इसके साथ ही अगर आपको बहुत देर तक Submit Links या Link Submitted का Notification Screen पर नहीं मिलता तब आप Page को Scrawl  Check करें की Tool अभी भी Work कर रहा है या नहीं अगर वह Stop हो जाता है तब आप Tool को बंद कर सकते हैं क्योंकि कुछ Tools के साथ Notification नहीं आता है।

Submitted का Notification ना मिलने पर आप बिलकुल भी परेशान ना हों क्योंकि जब Tool Submit करने का Process Stop कर देता है तब आपके Backlinks Submit हो जाते हैं। आप उस Tool को Close कर के दुसरे Tools को Use कर सकते हैं।

Backlinks Generating Tools से Backlinks Generate करने के लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करें। अब New Tab में Tool Open हो जाएगा जहाँ आपको एक Search Box (Submit Box) दिया जाता है।

आप अपने Blog का Complete URL उस Box में Paste करें और “Generate Links” के Option पर Click कर दें अब यह Tools आपके URL को दुसरे Website पर Add करना Start कर देता है।

आपको 1-2 Minute तक Wait करना होता है यह समय आपके Internet Speed पर भी Depend करता है इसलिए थोड़ा Wait करें कुछ Minute  में ही आपको Successful / Submitted का Notification Screen पर दिखाई देगा जिसका मतलब आपके Backlinks Generate हो चुके है और आप Tool को Close कर सकते हैं।

Free backlink generator tools की लिस्ट 

Backlinks Generate करने के लिए Internet पर आपको Different Types के Tools Available हैं जिनके नाम और Link निचे दिए गए हैं-

01. Small SEO Tools
02. Backlinkr
03. SEO Unity
04. Free Backlink Builder.net
05. Kalsey.in
06. SEO World 24*7
07. Free Real Backlinks
08. Free .GOV And .EDU Backlink Generator
09. Backlink Maker
10. SER Backlinks

Backlinks Generating Tools का फायदे 

Backlinks Generating Tools को Do Follow Backlinks Generate करने के लिए Develop किया गया है जिससे आपके Blog को Different Websites पर Submit कर ज्यादा से ज्यादा Backlinks Create कर सकते हैं।

Backlinks Generating Tools, Pinging Tools की  तरह ही Work करते हैं जिस प्रकार जब हम Pinging Tools का Use करते हैं तब हमारा Blog Article Search Engine पर जल्दी Rank करता है।

ठीक उसी प्रकार Backlinks Generating Tools Website या Blog को भी Search Engine पर जल्दी Rank करने के लिए Develop किया गया है।

इन सभी Tools का Use करने पर आपके Blog की Ranking जल्दी Improve हो जाती है जिससे आपका Blog Search Engine पर First Page पर Show करने लगता है और आपको Search Engines जैसे:  Google, Bing & Yahoo इत्यादि से ज्यादा Traffic आपके Blog पर मिलने लगता है।

Backlinks Create करना क्यूँ चाहिए ?

Backlinks Create करना (Generate Backlinks) और Quality Backlinks Create करना Blog / Website के लिए बहुत ही जरुरी होता है क्योंकि Blog को Search Result में Top पर Show कराने के लिए हमें Backlinks की जरुरत होती है।

1 comment:


  1. Hello,

    we provide affordable and result-oriented SEO services, please give a chance to serve you.


    Thanks
    Admin: E07.net

    ReplyDelete