Sunday 5 August 2018

ऐसी LIC पॉलिसी कि मात्र 625 रुपए प्रति माह जमा करने पर पाएं 7,24,990 रुपए - Hindi Idea

भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड कंपनी ने हाल ही में अपनी एक पॉलिसी लॉन्च की है जिसका नाम है जीवन लक्ष्य और टेबल नम्बर 833 है। इस पॉलिसी में आपको मात्र 625 रुपए प्रति माह जमा करने होंगे पूरे 18 साल तक और जब आपका प्रीमियम ख़त्म हो जायेगा उसके बाद 21 साल बाद आपको LIC 7,24,990 रुपए की राशि भुगतान करेगी।

Hindi Idea


LIC की यह पॉलिसी बेटी और बेटे दोनों के लिए ले सकते है परन्तु यदि पॉलिसी बेटी के नाम ली जाती है तो उसमे अधिक लाभ दिए जायेंगे। इस पॉलिसी को 3 साल बाद बंद भी किया जा सकता जिसका कोई अधिक शुल्क नहीं लिया जायेगा और आपका पूरा पैसा 7.2% सालाना ब्याज दर के साथ वापिस कर दिया जायेगा।


सुरक्षा बीमा


Hindi Idea


इस पॉलिसी में यदि पिता की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी प्रीमियम नहीं लिया जायेगा।
पिता की मृत्यु नार्मल होने पर 2,13,990 रुपए नॉमिनी को LIC द्वारा भुगतान किये जायेंगे।
पिता की मृत्यु एक्सीडेंट से होने पर LIC नॉमिनी को 4,69,990 रुपए भुगतान तुरंत करेगी वह भी मात्र अस्पताल द्वारा दिए गए कुछ डॉक्यूमेंट के आधार पर।
यदि पॉलिसी बेटी के नाम ली गयी है तो पिता की मृत्यु के बाद LIC बेटी को 38,990 प्रति वर्ष देगी बेटी के लालन-पालन हेतु।

No comments:

Post a Comment