Friday, 13 July 2018

SEM क्या क्यूँ कैसे ? जानिए पूरी जानकारी in hindi - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि SEM क्या है ?यह कैसे काम करता है। 

SEM क्या है ?

Search Engines से Free में भी Traffic लिया जा सकता है और Paid में भी तो अगर कोई Search Engine से Paid Traffic Receive करता है तो उसका Ad Search Engine में Show होता है इसे ही हम Search Engine Marketing कहते है।

SEM में कौन कौन से Ad हो सकते हैं?
जैसे की मेने ऊपर बताया Search Engine में Ad में Show होने वाले Results को ही SEM कहते है तो इसके कुछ Ad में आपको बता रहा हूँ।
1.PPC- Pay Per Click
2.PPC- Pay Per Call
4.CPC- Cost Per Click
5. CPM (cost-per-thousand impressions)
6.Paid Search Advertising

SEM क्या क्यूँ कैसे ? जानिए पूरी जानकारी in  hindi - Hindi Idea

SEM किसके लिए Better है?
SEM का Use हर आदमी के लिए नहीं होता है क्योकि ये Paid होते है इससे रूपये देकर Traffic ले सकते हो। अगर आपका Online Business है और आप उसे जल्द Promote करना चाहते हो तो इसकी मदद से आप उसे जल्दी Promote कर सकते हो। अपने Google Search Engine में देखा होगा की कोई चीज Search करते वक़्त ऊपर पर कुछ अलग तरह का Ad Show होता है ये सबसे ऊपर जो Show होता है न तो Visitors इसमें जल्दी Click कर देता है।

SEM की Basic जानकारी।
अभी तो सबसे Popular Paid Search Platform Google Adword है जो की Google का ही एक Service है। Search Marketers Search Engine में अपने Ad दिखने के लिए Adword का ही use करते है। Adword Ads को सिर्फ Google Search Engine में ही नहीं बल्कि Bing और Yahoo जैसे Search Engine में भी Ads दिखता है। इसमें आपको PPC Advertising का Option भी मिलेंगे जिनसे आप Paid Traffic काम सकते हो।

Search Engine Marketing के बहुत से tearm है जैसे:-

1.Search engine optimization (SEO)
2.Social media marketing
3.Submitting sites to directories
4.Search Retargetting
5.Managing paid listings in search engines (primarily pay per click, or PPC) Describing the development of many different online marketing strategies

70% Online Marketers अपने Business को Promote करने के लिए SEM ही use करता है। इसे हर Blogger use कर सकता है मगर Adsense User इसे Use नहीं कर सकता है क्योकि Adsense Paid Traffic Allow नहीं करता है।

No comments:

Post a Comment