हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको कुछ useful tools के बारे में बताएँगे जो आपको पता होना चाहिए।
कई ब्लॉगर है, जिन्हें अब तक ब्लॉगिंग में उपयोगी कई tools के बारे में पता ही नही, ऐसे कई Free & Paid Tools है, जो आपको ब्लॉगिंग में सफलता दिलाने में मदद करेंगे, अगर आप एक Budget वाले ब्लॉगर है, आपको अपना पैसा एक बढ़िया Hosting, में और कुछ useful tools में निवेश करना चाहिए।
कुछ Useful Tools :-
Google Trends – Google Trend, पॉपुलर टॉपिक्स के बारे में बताता है। आप इसका इस्तेमाल नए आर्टिकल के लिए भी कर सकते है।
Google Webmaster Tools – एक ब्लॉग ( वेबसाइट) का ज्यादातर ट्रैफिक Google से ही आता है, आप इस वेबमास्टर टूल की हेल्प से अपने आर्टिकल की रैंकिंग पता कर सकते है, यह आपके वेबसाइट के पोजीशन को भी बताता है, यह एक Must Have Tool है, जिसका उपयोग आपको निश्चित करना चाहिए।
Keyword Planner – यह गूगल का फ्री टूल है, जो कीवर्ड रिसर्च में सहायक है। आओ इसकी मदद से कीवर्ड की CPC भी पता कर सकते है।
Grammarly – Grammarly एक महत्वपूर्ण Tool है, जो आपके Articles में से grammar mistakes को बताता है, इसका Full Version Paid है।
Canva – यह Blog के लिए Photo बनाने का Best Tool है।
Mailchimp – यह Email मार्केटिंग में इस्तेमाल होने वाला Tool है।
SEMRUSH – इसकी मदद से आप अपने प्रतियोगी साइट्स के Keyword, CPC, Backlink आदि के बारे में जान सकते है। आप इससे Keyword भी रिसर्च कर सकते है। यह एक Paid Tool है।
No comments:
Post a Comment