Tuesday 17 July 2018

ब्लॉग में google analytics कैसे add करते हैं। step by step - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि ब्लॉग में google  analytics कैसे add करते हैं।

ब्लॉग में google analytics कैसे add करते हैं।

आज हम बात करेंगे Google Analytics के बारे में और सीखेंगे की Google Analytics क्या है, Blog में Google Analytics Add करने के क्या फायदे है, कैसे आप Google Analytics पर अपना account create कर सकते हो और कैसे आप अपने WordPress Blog में Google Analytics को add कर सकते हो?

अगर आप एक blogger है तो Google analytics आपके बहुत काम का एक free tool है जिसकी मदद से आप अपने visitors के बारे में और अपने blog के बारे काफी कुछ जान सकते हो. आसान शब्दों में बोला जाए तो Google analytics की help से आप अपने blog की monitoring और tracking कर सकते हो.

जैसे की आपके blog पर visitors कहाँ से और किस keywords का use करके आ रहें है. आपके blog पर कौन-कौन सी posts visitors को पसंद आ रहीं है इत्यादि. आइये जानते है Google Analytics को WordPress blog पर add करके आप क्या-क्या जान सकते है.

ब्लॉग में google analytics कैसे add करते हैं।  step by step -  Hindi Idea

WordPress Blog पर Google Analytics Add करने के फायदे


  • Current time में blog पर कितने visitors live यानी आपके blog को read करे रहे हैं.
  • Visitors किस device (computer, tablet, mobile) का use करके blog पर आ रहें हैं.
  • Visitors blog पर किन posts को पढ़ रहें है और कितने देर (time) तक blog पर मोजूद रहें.
  • Visitors किस country, state या city से आये हैं.
  • Visitors कौन सा browser और किस screen resolution size का use कर रहे हैं.
  • Visitors कहाँ से blog पर आये social sites से, search engines से या किसी others website से.
  • Blog पर एक year, एक month, 1 day या किस custom time में कितने page view हुए और users आये.
  • Blog का bounce rate क्या है यानी visitors कितनी देर तक आपकी site पर visit करते है.
  • Blog पर कौन सी post किस speed से open होती है और कौन सी post ज्यादा या कम open होती है.

ऊपर बताये गये points के अलावा भी Google analytics की help से आप और बहुत कुछ जान सकते हो लेकिन इसके आपको पहले Google analytics को अपने blog के साथ जोड़ना है और उसके बाद अपने blog की आसानी से monitoring और tracking कर सकते है.

आप Google analytics को अपने YouTube channel, WordPress blog, Google blogger blog और  किसी भी custom website के साथ जोड़ सकते हो और इसके लिए आपको सबसे पहले Google analytics पर उस site या blog के लिए account create करना होगा.

Google analytics account create करने के बाद आपको वहां से tracking id या tracking script मिलेगी जिसे copy करके आपको अपने blog, channel या website में paste करना होगा और इससे आपकी site या blog analytics से add हो जायेगा.

WordPress Blog के लिए Google Analytics पर Account कैसे बनाये?

Step 1: सबसे पहले इस link पर click करके Google Analytics को open कीजिये. अगर आपने Browser पर gmail login नहीं किया हुआ तो आपके सामने एक login page open होगा जिसपर अपनी information enter करके आप login कर लीजिये.

Step 2: अब आप Google analytics के page पर आ जायेंगे और अब आपको signup button पर click करना है.

Step 3: अब आपके सामने एक form नजर आएगा जहाँ आपको blog के बारे में information fill करनी है. मैंने image के नीचें details में बताया है की Google analytics पर account create करते वक्त क्या-क्या information हमें enter करनी होती है.

a) सबसे पहले आपको Account Name type करना है इसमें आप अपनी company का name या अपना नाम भी type कर सकते है जैसे इसमें मैंने अपना नाम Neeraj enter किया था.

b) उसके बाद आपको अपनी blog का name type करना है जैसे मैंने अपना blog का नाम Gyanians enter किया था.

c) उसके बाद आपको अपने blog का URL type करना है बस याद रखिये आपको अपने URL में http:// या https:// नही लगाना है वो आपको सामने दिए गये select box से select करना है.

d) उसके बाद अपने blog की category select करिये मतलब की आपका blog की topic से related है.

e) उसके बाद आपको अपनी country का reporting time zone select करना है.

f) अब आपको Data Sharing Settings नजर आ रही होगी उसके सभी checkbox पर click लगे रहने दीजिये.

g) अब Get Tracking ID button पर click कर दीजिये. Get Tracking ID button पर click करते ही आपके सामने Google analytics की terms of service agreement open होगा अब आपको I Agree button पर click करना है.

Step 4: अब आप उस page पर आ जायेंगे जहाँ आपको आपकी tracking id और tracking script नजर आएँगी इनमे से किसी एक का use करके आप अपनी blog या website को Google analytics से connect कर सकते हो. आइये अब सीखते है की कैसे आप Google analytics को अपने WordPress blog से add कर सकते हो.

Blog में Google Analytics Tracking Code को कैसे Add करे?

अभी तक आपने सीखा की Google analytics क्या है, Google analytics को blog में add करने से क्या फायदा होगा और फिर हमने सीखा की Google analytics पर अपने blog के लिए account कैसे बनाये और account create करने के बाद हमे एक Google analytics ID (code) भी मिली.

अब आपको अपने  blog में Google analytics add करने या मैं कहूँ connect करने या मैं कहूँ install करने के लिए आपको सिर्फ ये करना की उस Google analytics tracking code अपने WordPress blog में add करना है. आइये step by step सीखते है की ये आपको कैसे करना है.

Step 1: सबसे पहले आप Google analytics website tracking code को select करके copy कर लीजिये.

Step 2: अब आप अपने  dashboard में login करके Appearance -> Editor में जाकर Theme Header file header.php पर click करना है.

अब आपको analytics website tracking code जो आपने copy किया था उसे closing head tag </head> से पहले paste करना है और फिर Update file button पर click करके changes को save करना है.
अब आपके WordPress blog में Google analytics successfully add (install) हो चुका है और अपने blog के visitors की information Google analytics website या mobile पर देख सकते हो.

मैंने बहुत से bloggers से सुना है की Google analytics उनके blog की कोई भी information show नहीं कर रहा है तो Gyanians इसका सिर्फ एक ही कारण होता है की आपका WordPress blog से Google analytics tracking code remove हो गया है.

अब आप सोच रहे होंगे की अपने आप कैसे हो सकता है तो ऐसा तब होता है जब आप या तो अपने blog की theme change कर दो या अपनी current theme को update कर दो. दोनों ही conditions में आपका website tracking code हट जायेगा और आपको दुबारा से अपना tracking code add करना होगा.

दुबारा से tracking code add करने का ये मतलब नहीं है की आपको फिर से Google analytics पर अपना account बनाना पड़े आपको तो सिर्फ इतना करना होगा की आपको सबसे पहले analytics account में loginकरना होगा.

फिर आपको admin (gear icon) पर click करके Tracking information में tracking code पर click करके अपना tracking code फिर से copy करके अपने theme की header.php file में फिर से add करना होगा और update file button पर click करके changes को save करना होगा. इस तरह आपके ब्लॉग पर analytical ट्रैकिंग कोड add हो जायेगा 

No comments:

Post a Comment