Monday 16 July 2018

ब्लॉग में email subscribe widget कैसे add करते हैं ? जानिए step by step - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि ब्लॉग में email  subscribe widget कैसे add करते हैं ?

ब्लॉग में email  subscribe widget कैसे add करते हैं ?

Email Subscribe Widget
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि Blog या Website Create करने के बाद सबसे अधिक समस्या Website पर Traffic Increase करने में ही आती है। अब अगर आप Internet पर Search करें तो  आप देखेंगे की ऐसे बहुत सारे तरीके बताए गए हैं जिससे आप अपने Website पर Traffic बढ़ा सकते हैं।

उन सभी तरीकों में Email Marketing सबसे प्रमुख और इस्तिमाल किया  जाने वाला तरीका है जिसका इस्तिमाल करके आज लाखों Bloggers ने अपने Website पर Traffic को Increase किया है।

अब अगर आप भी Email Marketing के Through अपने Website पर Traffic को Increase करना चाहते हैं तो आपको  अपने Website पर Email Subscription Box को Add करना होगा जिसके लिए आप आप अपने Blogger Blog पर Email Subscribe Widget Add कर सकते हैं।


ब्लॉग में email subscribe widget कैसे add करते हैं ? जानिए step  by step - Hindi Idea


अब सवाल यह आता है कि Email Subscribe Widget को Blogger Blog पर कैसे Add करते हैं तो हम आपको बता दें की Email Subscription Box Create करने के लिए आप Different Tools का इस्तिमाल कर सकते हैं, लेकिन हम आपको Feedburner को इस्तिमाल करने का ही कहेंगे क्योंकि यह Google का Product है और साथ ही यह बिलकुल Free है।

आप Free में Feedburner Par Account बना सकते हैं

Feedburner पर Account Create करने के बाद Blogger पर Email Subscribe Widget को कैसे Add करना है, इसके बारे में हम आपको निचे Step by Step बता रहे हैं।

Blogger Blog Par Email Subscribe Widget Kaise Add Kare
Blogger Blog पर Email Subscribe Widget को Add करने के लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow कर सकते हैं-

Step 01-सबसे पहले आप Blogger की Official Website पर Visit करें, और अपने Login Id और Password को Enter करके अपना Blogger Dashboard Open करें।

Step 02-
Blogger में किसी भी Widget/Facility को Add करने के लिए आपको Layout के Feature पर ही जाना होता है। Blogger Dashboard के Left Hand Side आप देखें तो आपको कुछ Options मिल जाते हैं जहाँ आपको Layout का भी एक Option मिल जाता है। आप Layout के Option पर Click करें।

Step 03-
Layout के Option पर जाने के बाद आपके Screen पर एक New Page Open हो जाता है जहाँ आपको आपके Website का Look जैसा Dashboard मिलता है। यहाँ आपको Header, Sidebar और Footer पर “Add a Widget” का एक Option मिलता है।

आप Subscribe Box को Sidebar या Footer पर Add करें तो ज्यादा बेहतर होता है, तो आप इन दो जगह पर दिए गए Add a Widget में किसी भी एक जगह पर Click करें और आपके सामने बहुत सारे Widgets आ जाते हैं।

Step 04-
अब आप इस Open होए Box को थोड़ा Scroll करें तो आपको Follow by Email का एक Option मिल जाता है। आप उस पर Click करें और Plus (+) के Symbol पर Click कर दें। अब आपको अपने Email Subscription Box को Configure करना होता है।

Step 05-
Email Subscription Box को Configure करने के लिए आपके पास दो Options होते हैं-

Title: आप अपने Website पर Email Subscription Box को जिस नाम से Show करना चाहते हैं उस नाम को Title Box में Enter करें।



For Example: बहुत सारे लोग Follow By Email, Subscribe, Email Subscription इत्यादि चीजों को लिखते हैं आप भी अपनी सहूलियत के According Words को Enter करें जो की आप अपने Website पर Show कराना चाहते हैं।

Feedburner URL: Blogger के इस Feature को Use करने पर आपको Automatic ही अपना Feedburner Feedurl मिल जाता है जो की Widget पर Show हो रहा होता है आप उसे Change ना करें।

अब आपको सिर्फ Save के Button पर Click करना होता है  और आपके Website पर Email Subscription Box Add हो जाता है।

Special Tips

जब आप अपने Website पर किसी Responsive Template को Install करते हैं तब आपके Email Subscription का Design उस Theme के According Automatic ही Set हो जाता है।

अब कुछ Themes में आपको अपने Subscription Box के साथ कुछ Other Words भी मिलते हैं जिन्हे Change करने के लिए आपको Themes >> Edit HTLM पर जाना होता है और जो Words आपके Email Subscription Box पर Show हो रहे हैं आप उस Words को Ctrl +  F Button Press करके दिए गए Search Box से Find कर सकते हैं और उन Words की जगह आप अपनी इक्षा अनुसार Words को Change कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment