हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि अपने नाम से आधार कार्ड की status कैसे पता करते है ?
अपने नाम से आधार कार्ड की status कैसे पता करे ?
आप बिना जानकारी के आप अपने Name से Aadhar Card की Status देख सकते हैं। व अपने Aadhar card को check कर सकते है. हालांकि, यह प्रक्रिया थोड़ा मुश्किल है। Name और नामांकन आईडी नंबर से Aadhar card की स्थिति की जांच के लिए हमारी गाइड Aadhar card status by name आपके लिए बहुत ही सरल होगा। अब तक कई लोगों ने Aadhar Card प्राप्त किया है। अभी भी अधिक से अधिक लोग हर दिन इसके लिए आवेदन कर रहे हैं LPG, Bank Account, EPF और Pan card के साथ UID(Aadhar) नंबर को जोड़ने के सन्दर्भ में आधार कार्ड को नागरिकों के लिए एक अनिवार्य आवश्यकता बना दिया है।
सरकार इसे पासपोर्ट से जोड़ने की भी योजना बना रही है। किसी व्यक्ति की यह अनूठी पहचान जीवनकाल के लिए मान्य है। इसमें सभी व्यक्तिगत पहचान और विवरणों के साथ-साथ Bio metric जानकारी भी शामिल है, यह निश्चित रूप से बहुत लोकप्रिय है और पहचान का महत्वपूर्ण प्रमाण है। जैसा कि आप अपने नजदीकी आधार केंद्र में दर्ज कराते हैं, आपको एक Slip मिलेगी। पर्ची में आपकी 28 अंकों की संख्या होगी। 14 अंक आपकी संख्या दर्शाते हैं और 14 अंकों से नामांकन के दिनांक और समय दिखाई देते हैं।
आधार कार्ड की ऑफिसियल Website http://www.uidai.gov.in या resident.uidai.net.in के ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है। इसे कोई भी व्यक्ति अपने जरूरी आधार कार्ड सम्बन्धी Status Access कर सकता है आधार कार्ड की स्थिति की जांच करने के लिए की गई प्रक्रियाओं को आपको नाम और नामांकन आईडी संख्या के आधार पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। यहाँ पर आपको निम्न बताये गए Intructions को फॉलो करना है।
आधार कार्ड की status कैसे check करे step by step
- सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र को खोले
- आपको दिए गए साईट – https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid पर visit कीजिये
- इसके बाद आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा (नीचे दिए चित्र के अनुसार)
- सबसे पहले आप अपना नाम डालें
- इसके बाद अगर आपके पास मेल ID हो तो उसे डाले या आप अपना Registered मोबाइल नंबर ही डाले
- इसके बाद Security Code डाले
- इसके बाद Send OTP कर देना है – इसके बाद आपके नंबर एक OTP(one time password) आएगा
- दिए गए नंबर पर OTP आ जाने के बाद आपको Enter OTP को डालना है
- इसके बाद आप अगले पेज पर आ जायेंगे
- इसके बाद आपको Download Aadhaar को डाउनलोड कर लेना है
- इसके बाद एक नया पेज Open होगा
- इसके बाद आपको Aadhar पर सेलेक्ट करना है
- अब आपको आधार नंबर डालना है
- इसके बाद नाम और पिन कोड डालना है
- इसके बाद Image Captcha डालना है
- इसके बाद Get One Time Paasword पर प्रेस करना है
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक और OTP आ जाएगी
- आपको OTP डाल देनी है इसके बाद Validate & Download करना है
- आपकी आधार आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगी (यह PDF फॉर्मेट में HOGA)
- इसको Open करने के लिए पासवर्ड की जरुरत होगी
- इसके बाद आपके नंबर पर आया हुवा पासवर्ड आपको डाल देनी है
अब आप अपना आधार कार्ड देख सकते है वो Download होकर आ चुका होगा तो इस प्रकार आप अपने नाम से ही अपना आधार कार्ड Download कर सकते है
No comments:
Post a Comment