Friday, 13 July 2018

Adsense से हर दिन अच्छी कमाई कैसे करें जानिए सबसे आसान तरीका - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आप को बताएँगे कि कैसे आप हर दिन Adsense से अच्छी कमाई कर सकते है।

सबसे पहले तो में आपको ये कहूँगा की आपको शुरुवात के कुछ महीने अपने ब्लॉग में केवल क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करने में फोकस करना है. हा दोस्तों इस बात को कोई भी नकार नहीं सकता है चाहे बड़े से बड़ा प्रो ब्लॉगर क्यों ना हो.

लेकिन नए ब्लोग्गेर्स ये बात को समजते ही नहीं है और जिस दिन उन लोगो का adsense अकाउंट approve होता है वो तुरंत ही अपने ब्लॉग पर ads लगा देते है और फिर बार बार adsense अकाउंट में अपनी earnings चेक करते है.

Adsense से हर दिन अच्छी कमाई कैसे करें जानिए सबसे आसान तरीका - Hindi Idea


दोस्तों adsense से इनकम करने के लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक होना बहुत ही जरुरी है और यदि आपका ब्लॉग बिलकुल नया है तो आपकी earning कैसे होगी.

तो यहाँ पर सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल्स पब्लिश करना है और ट्रैफिक इनक्रीस करना है और जैसे ही ये होगा तो आपकी adsense earning होना स्टार्ट हो जाएगी.

दोस्तों आप लोग को तो पता ही होगा की हिंदी ब्लोग्स पर adsense की cpc कितनी कम होती है लगभग 0.01$ se 0.05$ तक होती है ये थोडा ऊपर निचे हो सकता है जो की आपके ब्लॉग टॉपिक पर देपेंड करता है.

जैसे की यदि आपका जनरल नॉलेज या motivational blog है तो आपको ज्यादातर स्टार्टिंग में cpc 0.01$ se 0.02$ ही मिलती है और वही अगर आपके tech ब्लॉग है तो आपको थोड़ी अच्छी cpc मिलती है.

इसलिए हर दिन अच्छी कमाई करने के कमाने के लिए आपके ब्लॉग में ५००० pageviews कम से कम होना चाहिए अगर आपके tech ब्लॉग है तो यदि आपका दुसरे niche पर ब्लॉग है तो आपको ये ९००० पेज व्यूज तक होना चाहिए.

और दोस्तों ये भी बहुत जरुरी होता है की आपकी ब्लॉग की ctr कितनी है क्यूंकि adsense क्लिक होने के पैसे देता है.

फिर मन लो अगर आपके यदि adsense से ७ डॉलर होते है तो आप इन दुसरे नेटवर्क से बहुत ही आसानी से ३ डॉलर पर डे कमा लोगे. क्यूंकि ये नेटवर्क्स native ads आपके ब्लॉग पर शो करती है, जिसकी आप अपने ब्लॉग पोस्ट के अंत में लगाये इससे आपको ज्यादा क्लिक्स मिलेंगे और आप बहुत ही आसानी से ३ डॉलर पर डे कमा लोगे.

आप इसके अलावा affiliate marketing भी कर सकते हो, क्यूंकि affilate marketing से भी ब्लोग्गेर्स अच्छे पैसे कमा लेते है और यदि आपका ब्लॉग टेक्नोलॉजी या ब्लॉग्गिंग टॉपिक पर है तो आपको तो affiliate marketing जरुर करना चाहिए.

इस तरीके से आप आसानी से adsense से 10 डॉलर per day कमा सकते हो और बहुत सारे हिंदी ब्लोग्गेर्स ऐसा कर भी रहे है. दोस्तों एक बात में यहाँ पर आप लोगो को जरुर कहना चाहूँगा की कभी भी किसी १ इनकम सोर्स पर देपेंड नहीं रहना चाहिए.

No comments:

Post a Comment