हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे की मोबाइल हैंग क्यों होता है ? और इससे कैसे बचा जा सकता है ?
दोस्तों अगर आप स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करते तो आपने कभी न कभी मोबाइल हैंग प्रॉब्लम का सामना जरुर किया होगा या फिर आपने देखा होगा कई बार आपका मोबाइल बार बार हंग होता है तो ऐसे में आपको पता नहीं होता है है की आपका मोबाइल क्यों हैंग होता है मोबाइल फ़ोन हैंग होने के क्या कारण है और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है वैसे तो स्मार्ट फ़ोन हैंग होने के कई कारण हो सकते है मोबाइल में कम रैम होना , कम इंटरनल स्टोरेज होना , फ़ोन में वायरस आना इत्यादि तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपने मोबाइल में हंग प्रॉब्लम को ठीक कर सकते है हाउ टू सोल्व मोबाइल हैंग प्रॉब्लम टिप्स इन हिंदी (How to Solve Solve Mobile Hang Problem solution in hindi) , क्या कारण है मोबाइल हंग होने के क्या है आप इस आर्टिकल में इन्ही सब चीजों के बारे में जानकारी मिलेगी
वैसे तो स्मार्ट फ़ोन हैंग होना आम बात है लगभग हर स्मार्ट फ़ोन हैंग करता है लेकिन आपने देखा है जब हम एक नया फ़ोन लेते है तब उस वक्त हमारा मोबाइल फ़ोन बिलकुल हैंग नहीं होते और और न ही स्लो चलता है लेकिन जैसे जैसे फ़ोन में हम तरह तरह के मोबाइल एप्स इनस्टॉल करके यूज़ करते है तो हमारा फ़ोन धीरे धीरे स्लो (Slow) हो जाता है और मोबाइल फ़ोन हैंग (Mobile Hang) होने लगता है तो क्या कारण है जिसके वजह से हमारा फ़ोन हैंग होता है और फ़ोन स्लो होने पर हमें क्या करना चाहिए
फ़ोन हैंग (Mobile Hang) क्यों होता है फ़ोन हेंग होने के कारण
- बहोत सरे मोबाइल एप्स को एक साथ चलाने पर यानि मुल्टीटास्किंग करने से अक्सर फ़ोन हैंग हो जाता है
- रैम कम होने से भी फ़ोन कई बार स्लो हो जाता है और मोबाइल एप्स बहोत ही धीरे खुलता है जिससे मोबाइल हैंग होता है
- मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज को फुल करके रखने से भी ज्यादातर मोबाइल हेंग होते है बहोत से लोग फ़ोन के इंटरनल स्टोरेज में ही सब कुछ फोटोज विडियो म्यूजिक सेव करके रखते है जिसे स्टोरेज फुल हो जाता और फ़ोन हैंग करने लगता है और स्लो हो जाता है
- कैश(Cache) फाइल्स को डिलीट न करने से भी मोबाइल स्लो और हैंग होने लगता है
- मोबाइल में अधिक मात्रा में एप्स को इनस्टॉल करना भी एक कारण होता है मोबाइल हंग होने का
- हैवी एप्स को लो मेमोरी और रैम में यूज़ करने से भी मोबाइल बहोत बार हंग हो जाता है
- मोबाइल फ़ोन में कयी बार वायरस आने से भी मोबाइल स्लो और हैंग होने लगता है
मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम ठीक कैसे करे
1. फालतू के डाटा डिलीट करे :
जी हा दोस्तों हमारे मोबाइल में कई बार ऐसे अनवांटेड (unwanted) डाटा होता है जिनका मोबाइल में कोई यूज़ नहीं है जिनके वजह से हमारे मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज बढ़ जाता है और आपको सायद पता नही होगा जब भी कोई वेबसाइट या मोबाइल एप ओपन करते है तो हमर फ़ोन में कैश(Cache) फाइल्स और कूकीज (Cookies) मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज में स्टोर होता है जो की एक कारण है मोबाइल हैंग (Mobile Hang) (Mobile Hang) होने का तो कैश(Cache) फाइल को डिलीट करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे setting > storage > cache
2. अनवांटेड एप्स को स्टॉप करे
अगर आपके मोबाइल में बहोत सारे ऐस मोबाइल एप्स होंगे जिनका यूज़ आपको बहोत ही कम करते है तो अप उन सभी एप्स को force स्टॉप करते सकते है क्यों की ये एप्स बैकग्राउंड में चलते है जो की रेम का का इस्तेमाल करते है तो रेम ज्यादा यूज़ होने की वजह से कई बार आपका मोबाइल हेंग (Mobile Hang) होने लग जाता है तो इसके आप उन एप्स को स्टॉप कर सकते है तो इश्के लिए फॉलो करे स्टेप्स : Settings > Application > select app > Force Step
3. इंटरनल एप्स को एसडी कार्ड में मूव करे
आपने देखा होगा हम जितने भी एप्स को इनस्टॉल करते है वो सरे हमारे मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज में सेव होता ही जिसके वजह से हमारा मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज धीरे धीरे फुल हो जाता है और हमारे मोबाइल हैंग (Mobile Hang) होना शुरू करदेता है तो ऐसे आप इन सभी एप्स को एसडी कार्ड (SD Card) में मूव कर सकते है तो इसके लिए आप प्ले स्टोर में जाके कोई भी थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल सकते है एप्स को मेमोरी कार्ड में मूव करने के लिए
4. हैवी एप्स को डिलीट करदे
कई लोग मोबाइल में कम स्टोरेज और कम रेम होने पर कई बार हैवी मोबाइल एप्स या गेम्स इनस्टॉल करते है जो की मोबाइल हैंग (Phone Hang) होने का एक में कारण है अगर आपके मोबाइल का रैम या इंटरनल स्टोरेज कम है तो ऐसे में आप हैवी ईपीएस को डिलीट करदे और लाइट एप्स का ही इस्तेमाल करे
No comments:
Post a Comment