हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Hindi Idea में आज हम आपको बतायेगे कि BHIM app क्या है ? यह कब आई ? और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है ?
BHIM app क्या है ?
BHIM app क्या है ?
BHIM का पूरा नाम है Bharat Interface for Money, ये भारत सरकार द्वारा एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके जरिये से हम अपने mobile के मदद से तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद cashless payments कर सकते हैं. BHIM दुसरे UPI applications और banks accounts के साथ मिलकर आसानी से पैसे की लेन देन करता है और इसको विकसीत NPCI यानि की National Payments Corporation of India ने किया है.
BHIM app से हम पैसे एक account से दुशरे account में भेज भी सकते हैं और receive भी कर सकते हैं वो भी कुछ ही मिनटों में. अगर आप BHIM app का इस्तेमाल कर रहे हैं और जिसे आपको पैसे भेजने हैं वो किसी दुसरे UPI apps का इस्तेमाल कर रहा है तब भी आप आसानी से उसे पैसे भेज सकते हैं, इसके लिए आपको सिर्फ उस व्यक्ति का UPI ID डालना होगा इसके अलावा और कोई भी bank details को भरने की जरुरत नहीं पड़ेगी. BHIM app की खासियत दुसरे UPI app के मुकाबले ये है की अगर सामने वाले व्यक्ति का UPI में account नहीं है तो आप उस व्यक्ति का bank का IFSC code और MMID code डालकर भी पैसे सीधे उनके account में भेज सकते हैं. BHIM app दुसरे मोबाइल wallet applications जैसे Paytm और MobiKwik से बहुत अलग है और इस की खासियत ये है की आपको receiver को पैसे भेजने के लिए उनके account नंबर को याद रखने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है.
BHIM app का इस्तेमाल हम सिर्फ money transfer करने के लिए ही नहीं बल्कि दुशरे सभी तरह के online payments करने के लिए भी कर सकते हैं. इस applications को फिलहाल Android users के लिए launch किया गया है और बहुत ही जल्द ये दुसरे mobile platform के लिए भी उपलब्ध हो जायेगा. ये app अभी के लिए सिर्फ English और Hindi भाषा को support करता है धीरे धीरे ये भारत के सभी भाषाओँ को support करने लगेगा जिससे आम इंसान को payment करने में और भी आसानी होगी |
BHIM app का इतिहास -
नोट बंदी की समस्या से लड़ रहे भारत के आम इंसानो की मदद करने के लिए हमारे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 30 दिसम्बर 2016 को एक नया और अनोखे app का launch किया है जिसका नाम है BHIM और इसके उपयोग से पैसे की लेन देन एक bank account से दुसरे bank account में हम बहुत ही आसानी से कर पाएंगे ऐसा दावा हमारी सरकार ने किया है. मैंने आपको UPI के बारे में पिछले लेख में बताया था की हम उसकी मदद से सभी तरह के bill payment जैसे mobile recharge, online payment, money transfer इत्यादि को बिना किसी परेशानी के cashless transactions कर पाएंगे |
BHIM app को कैसे इस्तेमाल किया जाता है ?
BHIM app का इस्तेमाल करने के लिए हमारा bank में account होना बहुत ही जरुरी है तभी जाकर हम इस app का सही तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे अगर हमारा bank में account नहीं है तो हम इस app का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. BHIM app का इस्तेमाल आप free में कर सकते हैं, चलिए अब जान लेते हैं की BHIM app का इस्तेमाल कैसे करते हैं-
सबसे पहले अपने phone में Play Store में जाकर इस app को download कर install कर लीजिये. Install कर लेने के बाद इसे open करिए, open करने के बाद आपसे भाषा चुनने के लिए पूछेगा जहाँ दो भाषा मौजूद होंगे English और Hindi. कोई भी एक भाषा अपने मर्जी से चुन लीजिये उसके बाद ठीक निचे NEXT का option होगा उस पर click कर लीजिये |
दुसरे screen पर welcome किया जायेगा वहां पर भी next के option पर click कर आगे बढ़ना है. आगे BHIM app के features के बारे में बताया गया है जिसमे लिखा है की सभी तरह के payments UPI के सुरक्षित network के जरिये होगा और आप कभी भी किसी भी वक़्त अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसे सीधे उनके bank account में भेज सकते हैं. इसके अलावा आप QR code set कर के भी आसानी से पैसे जल्दी भेज सकते हैं |
उसके बाद आपको mobile number verification के लिए देना होगा तो आगे click कर आपको आपके मोबाइल में जो SIM लगे हुए हैं वो दिखाई देगा आपको अपने उसी नंबर या SIM को चुनना है जो आपके bank के account में registered है. अगर आपके मोबाइल में मौजूद SIM आपके bank से link होकर नहीं है तो ये app आपके मोबाइल में काम नहीं करेगा. इसलिए वोही SIM choose करिए जो आपके bank account से link हो कर है उसके बाद next पर click कर लीजिये. click करते ही आपका नंबर verify किया जायेगा और BHIM app से आपके नंबर पर एक SMS verification के लिए जायेगा |
कुछ ही समय में आपका नंबर verified हो गया है ऐसा दिखा देगा उसके बाद आपको एक pass-code generate करने के लिए कहेगा जहाँ आपको 4-digit का password अपने मन से choose करना होगा और उसे याद भी रखना होगा, ये इसलिए होता है ताकि कभी कोई दूसरा व्यक्ति आपका phone को इस्तेमाल कर आपके account से पैसे चुरा ना सके इसके लिए BHIM को protect करके रखने की बहुत जरुरत है |
Pass-code set कर लेने के बाद सबसे ऊपर आपके नंबर से link होकर जो भी bank account होगा उसका नाम आपको दिखा देगा जैसे ICICI Bank, HDFC Bank इत्यादि जिसका मतलब है की BHIM app ने आपके नंबर पे registered bank के details को save कर लिया है. उसके बाद आपको payment भेजने और receive करने का option मिलेगा और QR code generate करने और QR Scan कर payment करने का option भी वहां मौजूद होगा. निचे My Information में Bank account का option होगा उस पर click करके app check कर सकते हैं की आपका bank account app में link हुआ है या नहीं. BHIM app automatically आपका registered bank के साथ link कर लेता है, अगर आपका bank account link नहीं हुआ होगा तो आप manually भी bank का list में जाकर choose कर सकते हैं |
BHIM app में बस एक ही कमी है की आप एक मोबाइल में सिर्फ एक ही bank account को access कर सकते हैं, जिसका मतलब है की अगर आपका bank में एके से ज्यादा account है और आपका नंबर सभी account में same है तो आप सिर्फ एक ही bank account का इस्तेमाल इस app में कर सकते हैं. तो अगर आपका नंबर दो bank account से link हो कर है तो आपको bank selection option में जाकर एक bank को select करना होगा. उसके बाद आप आसानी से cashless transactions कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं |
अगर आपके पास smartphone नहीं है या आपके phone में internet नहीं है तब भी आप BHIM app का इस्तेमाल अपने मोबाइल में *99# dial करके कर सकते हैं |
BHIM app लगभग सभी बैंको को सपोर्ट करता है -
- Allahabad Bank
- Andhra Bank
- Axis Bank
- Bank of Baroda
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- Catholic Syrian Bank
- Central Bank of India
- DCB Bank
- Dena Bank
- Federal Bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- IDBI Bank
- IDFC Bank
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- Induslnd Bank
- Karnataka Bank
- Karur Vysya Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Oriental Bank of Commerce
- Punjab National Bank
- RBL Bank
- South Indian Bank
- Standard Chatered Bank
- State Bank of India
- Syndicate Bank
- Union Bank of India
- United Bank of India
- Vijaya Bank
- Yes Bank Ltd
No comments:
Post a Comment