हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Hindi Idea में आज हम आपको बताएँगे कि eBook क्या है ? इसे क्यों use करें ? और इसे कैसे बनाते हैं ?
eBook क्या है ?
eBook का पूरा नाम है Electronic Book, ये एक किताब का digital रूप है, आप अपनी language में इसको electronic किताब भी बोल सकते हैं , सीधे सीधे समझाया जाये तो जो किताब आप अपने mobile या फिर Computer में पढ़ते हो उसे eBook कहा जाता है.
इसको हम अपने Computer और Mobile में एक software के जरिए पढ़ सकते हैं . कुछ लोग pdf और eBook के अंतर को नहीं समझ पाते पर सचाई यही है की दोनों में कोई भी अंतर नहीं है बस pdf eBook का एक format है, इन eBook के कुछ Format होते हैं जैसे text, PDF, image file. जैसे किताबो के लेखक होते हैं वैसे इसके भी लेखक होते है वो भी इन्सान होते है. आप अपने Mobile में किताबों की पूरी Library लेके जा सकते हो. आपको बहुत सारी ऐसी Company मिल जाएँगी जहा पे आपको सारे eBooks आपको online में मिल जाएँगी. कुछ eBooks आपको पैसे देके खरीदनी पड़ती है और कुछ free में मिल जाती हैं. ये book Soft copy होती हैं. अब के इस technology के दोर में amazon सबसे ज्यदा electronic book बेच रही है. eBook को कुछ software की मदद से आप अपने Computer में eBook बना सकते हो.
eBook क्यों use करें ?
दोस्तों आजकल technology का जमाना है, पहले लोग दीवारों पे, पत्तों पे लिखते थे और पढ़ते ते, और हमारे पुराण गीता, रामायण, कुरान इनको ताल के पतों पे लिखा जाता था. उसके बाद कागज का अविष्कार हुआ और इससे कई सारी कागज की books बनीं जिसे आज भी पढ़ते हैं, लेकिन इन books को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना काफी कठिन था। इसलिए इस कठिनाई को दूर करने के लिए कुछ नया बना जिस की वजह से आप बड़ी आसानी से अपने mobile या Computer में इन किताबो को लेके जा सकते हो, नाही आपको कोई Bag की जरुरत है नाही किसी और चीज की | यह वही books हैं जिसे आज हम अपने mobile और computer पर पढ़ सकते हैं इसलिए इन्हे eBooks कहा जाता है |
कंप्यूटर द्वारा eBook कैसे बनायें ?
Step 1- सबसे पहले आपको Microsoft Office Word को open करना है।
Step 2- अब आप जिस टॉपिक पर ईबुक लिखना चाहते है। उस पर लिखना स्टार्ट कर दीजिए । ईबूक आपके टॉपिक के हिसाब से बहुत बड़ी या छोटी हो सकती है। अगर आपकी ईबूक एक दिन में कंप्लीट नही होती है। तो आप कई दिन में भी लिख सकते है। इसके लिए आप को फाइल अपने कंप्यूटर पर सेव कर लेनी है । और जब लिखना चाहे इसे ओपन कर के लिख सकते है।
Step 3- आपकी जब भी फाइल कंप्लीट हो जाये तो आपको इसे पीडीऍफ़ फाइल में सेव कर लेना है।
Step 4-Word file फाइल से किसी फाइल को पीडीऍफ़ में save करने के लिए आपको File option पर जाकर Save As पर क्लिक करना है।
Step 5- ऊपर browse पर अपनी ईबूक का कोई नाम दीजिये और ड्राप डाउन ऑप्शन से पीडीऍफ़ सेलेक्ट करे। और इसके बाद सेव कर दे।
बस आपकी ईबूक तैयार हो गयी है। आप चाहे जिसके साथ इसे शेयर कर सकते है। या आप चाहे तो सेल भी कर सकते है ।
No comments:
Post a Comment