Tuesday, 11 September 2018

नौकरी ही नौकरी - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे सरकारी नौकरियों के बारे में। 

नौकरी ही नौकरी 

जैसा कि सभी को पता हैं कि देश में चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए सभी चुनावी दल अपने-अपने प्रयास कर रहे हैं। भारतीय सरकार ने इस वर्ष अनेक पदों पर,अलग-अलग विभागो में योग्यता के अनुसार बंपर भर्तियां निकाली हैं। ऐसे में सरकार नें चुनाव होने से पहले विभिन्न विभागो में 198000 पदो पर देश के युवक-युवतियों को अप्लाई करने के लिए आमंत्रित किया हैं।

Hindi Idea


सभी राज्यो में निकली बंपर सरकारी नौकरियां जो निम्न प्रकार से हैं :-


  1. 10वीं 12वीं पास 30000
  2. डिप्लोमा आईटीआई 28000
  3. स्नातक डिग्री 32000
  4. टीचिंग जॉब 3000
  5. बैंक जॉब 4000
  6. रेलवे जॉब 52000
  7. अन्य नौकरियां 49000

आवेदक अपनी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि, अहम् बात यह है, कि आपको उचित और योग्य सरकारी नौकरी खोजने के लिए, उचित कदमों का पालन करना पड़ेगा, लोगो द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाने वाली नौकरियों में सेना-बल, बैंक, टीचर, सिविल सेवा,प्रोफेसर आदि हैं, परन्तु इसके अतिरिक्त और भी अन्य सरकारी नौकरियों में आवेदन किया जा सकता हैं,जो इस प्रकार हैं-

1.GPNL Recruitment ~ ग्रामीण पशुपालन निगम लिमिटेड में भर्तियाँ

2.Sainik School Recruitment सैनिक स्कूल में भर्तियाँ

3.High Court उच्च न्यायालय में भर्तियाँ

4.Collector Office Recruitment कलेक्टर कार्यालय में भर्तियाँ

No comments:

Post a Comment