Saturday, 1 September 2018

आया सरकारी नौकरी का बम्पर त्योहार - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि देश में इस टाइम पर कौन - कौन सी और कितनी सरकारी नौकरी हैं। 

आया सरकारी नौकरी का बम्पर त्योहार 

देश भर में वर्तमान में विभिन्न सरकारी संगठनों द्वारा ढेरों सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं उनको आज हम इस आर्टिकल में 1 लाख से भी अधिक सरकारी नौकरियों की जानकारी देने जा रहें हैं.

Hindi Idea


रेलवे, राज्य लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पुलिस विभाग, एयर फोर्स, डाक विभाग जैसे अन्य कई सरकारी संगठनों ने 100000+ पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. सभी नोटिफिकेशन के साथ ऑफिशियल अधिसूचना भी है जिससे आप सभी जानकारी विस्तृत रूप में प्राप्त कर सकते हैं.

जहाँ तक इन पदों हेतु आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता की बात है तो 10वीं से लेकर स्नातक उम्मीदवारों के लिए पदों की भरमार है. बस जरुरत है अपनी योग्यता एवं रूचि के अनुरूप पदों के लिए नियत समय में आवेदन कर परीक्षा की तैयारी में जुड़ जाने की.

आपको सबसे पहले हम सभी अधिसूचनाओं की नीचे एक सूची के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं, जिस पर क्लिक कर आप उस अधिसूचना संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही हम आपकी सुविधा के लिए सभी अधिसूचनाओं का संक्षिप्त विवरण भी दे रहे हैं.

तो आइये बिना देरी किये डालते हैं एक नजर वर्तमान में सभी घोषित सरकारी नौकरियों पर-



  1. SSC जीडी कॉन्सटेबल भर्ती: 54953 पद - अंतिम तिथि: 17 सितंबर 2018
  2. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) - 18200+ ग्रुप डी वेकेंसी 10वीं के लिए - अंतिम तिथि: 21 सितंबर 2018
  3. जूनियर पंचायत सेक्रेटरी के लिए बंपर भर्ती, 9355 को मिलेगी नौकरियां, 39 वर्ष तक आयु सीमा
  4. केन्द्रीय विद्यालय - 8339 टीचिंग (PGT, TGT, PRT) एवं नॉन-टीचिंग पद - अंतिम तिथि- 13 सितंबर 2018
  5. 6000+ पुलिस कांस्टेबल एवं सोल्जर की वेकेंसी - अंतिम तिथि- 7 सितंबर 2018
  6. IBPS PO - 4102 पद- अंतिम तिथि- 4 सितम्बर 2018
  7. 64वीं BPSC भर्ती 2018: 1465 प्रशासनिक पद - अंतिम तिथि: 03 सितंबर 2018 तक
  8. स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार - 133 मेडिकल ऑफिसर - अंतिम तिथि: 17 सितंबर 2018
  9. मुख्य सेविका की निकली 275 वेकेंसी - अंतिम तिथि- 12 सितंबर 2018
  10. महाराष्ट्र पीएससी - 939 टैक्स असिस्टेंट एवं क्लर्क-टाइपिस्ट पद - अंतिम तिथि- 11 सितंबर 2018
  11. पुलिस सब-इंस्पेक्टर - 202 वेकेंसी - अंतिम तिथि- 28 सितंबर 2018
  12. हरियाणा पीएससी - 107 सिविल जज - अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2018
  13. SJVN लिमिटेड - 50 अपरेंटिस - अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2018
  14. नाबार्ड में डेवलपमेंट असिस्टेंट बनने का सुनहरा अवसर - अंतिम तिथि: 12 सितंबर 2018
  15. 12वीं पास के लिए 238 नौकरियां, फार्मासिस्ट पदों की भर्ती - अंतिम तिथि: 23 सितंबर 2018
  16. UPSC भर्ती - ड्रग इंस्पेक्टर एवं लेक्चरर - अंतिम तिथि- 13 सितंबर 2018
  17. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड - 619 डम्पर ऑपरेटर और अन्य - अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2018
  18. छत्तीसगढ़ पुलिस - 655 सूबेदार, प्लाटून कमांडर सहित अन्य - अंतिम तिथि: 16 सितंबर 2018
  19. डायरेक्टोरेट ऑफ़ एजुकेशन, मणिपुर - 413 मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पद - अंतिम तिथि: 20 सितंबर 2018
  20. एमएसईडीसीएल - 401 इंजीनियर ट्रेनी - अंतिम तिथि: 17 सितंबर 2018
  21. ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन - 100 एमटी-इलेक्ट्रिकल - अंतिम तिथि: 27 सितंबर 2018
  22. CCL - 480 माइनिंग सिरदार और इलेक्ट्रीशियन - अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2018
  23. AIESL - 53 एयरक्राफ्ट टेक्निशियन - वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 17-24 सितंबर 2018
  24. RSMSSB - 1310 NTT (नर्सरी टीचर) - अंतिम तिथि: 28 अक्टूबर 2018
  25. डाक विभाग - 203 मल्टी टास्किंग स्टाफ - अंतिम तिथि: 07 सितंबर 2018
  26. बैंगलोर मेट्रो रेल - 40 असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर - अंतिम तिथि: 19 सितंबर 2018
  27. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय - 220 एग्जामिनर पद - अंतिम तिथि: 4 सितंबर 2018
  28. AIIMS ऋषिकेश - 668 स्टाफ नर्स, ऑफिस असिस्टेंट और अन्य - अंतिम तिथि: 14 सितंबर 2018
  29. LIC हाउसिंग फाइनेंस - 300 असिस्टेंट मैनेजर व अन्य पद - अंतिम तिथि- 6 सितम्बर 2018
  30. पूर्व मध्य रेलवे - 1489 गेटमैन पदों पर भर्ती - अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2018
  31. कोंकण रेलवे - 100 ट्रैकमैन सहित कई अन्य पद - अंतिम तिथि: 16 सितंबर 2018
  32. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया - 908 जूनियर एग्जीक्यूटिव और मैनेजर - अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2018
  33. आईटीबीपी - 390 कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर - अंतिम तिथि: 03 अक्टूबर 2018
  34. पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग - 957 सब-इंस्पेक्टर - अंतिम तिथि: 18 सितंबर 2018
  35. उच्च न्यायालय, मध्य प्रदेश - 140 सिविल जज की 140 वेकेंसी - अंतिम तिथि: 04 सितंबर 2018
  36. 192 क्लर्क, स्टेनोग्राफर सहित अन्य पद - अंतिम तिथि: 01 सितंबर 2018
  37. लोक निर्माण विभाग, असम - 463 असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर - अंतिम तिथि: 07 सितंबर 2018
  38. RBI ग्रेड 'बी' - स्पेशलिस्ट कैडर में 60 पदों के लिए आवेदन - अंतिम तिथि - 07 सितंबर 2018
  39. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड - 619 डम्पर ऑपरेटर और अन्य - अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2018
  40. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भर्ती 2018: ग्रेड 'बी' (डीआर) स्पेशलिस्ट - 60 पद फाइनेंस स्पेशलिस्ट, डाटा एनालिस्ट एवं अन्य - अंतिम तिथि - 07 सितंबर 2018
  41. एयर इंडिया - 77 एयरक्राफ्ट टेक्निशियन मेंटेनेंस - इंटरव्यू की तिथि: 04-10 सितंबर 2018
  42. केन्द्रीय विद्यालय (KVS) - 8339 टीचिंग (PGT, TGT, PRT) एवं नॉन-टीचिंग पद - अंतिम तिथि: 13 सितंबर 2018
  43. पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार - 4192 टेक्निकल असिस्टेंट
  44. तमिलनाडु PSC - 1199 ग्रुप बी पद - अंतिम तिथि: 9 सितंबर 2018
  45. म्युनिसिपल सर्विस कमीशन, वेस्ट बंगाल - 200 जूनियर असिस्टेंट - अंतिम तिथि: 12 सितंबर 2018
  46. सशस्त्र सीमा बल (SSB) - 181 हेड कांस्टेबल, स्टाफ नर्स व अन्य - अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2018
  47. ITBP भर्ती 2018 - असिस्टेंट कमांडेंट (इंजीनियर) - अंतिम तिथि: 11 सितंबर 2018
  48. एयर इंडिया - एयरक्राफ्ट टेक्निशियन - अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2018
  49. दादर एवं नागर हवेली, प्रशासन भर्ती - 191 टीजीटी एवं पीजीटी - अंतिम तिथि- 2 सितंबर 2018
  50. UPSC CDS भर्ती - 414 पद - अंतिम तिथि: 03 सितंबर 2018
  51. TREI-RB भर्ती - 465 डिग्री कॉलेज लेक्चरर - अंतिम तिथि: 13 सितंबर 2018
  52. TREIRB भर्ती - 281 जूनियर लेक्चरर - अंतिम तिथि: 08 सितंबर 2018
  53. SGPIMS भर्ती 2018 - 178 स्टेनो, फार्मासिस्ट और अन्य - अंतिम तिथि: 01 सितम्बर 2018
  54. इंडियन नेवी - 53 एमटीएस - अंतिम तिथि: 25 सितंबर 2018
  55. IIT खड़गपुर - 70 जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर और अन्य -अंतिम तिथि: 28 सितंबर 2018
  56. उच्च न्यायालय, मध्य प्रदेश - 140 सिविल जज - अंतिम तिथि: 04 सितंबर 2018
  57. SKIMS - 199 स्टाफ नर्स, टेक्निशियन और अन्य - अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2018


महत्वपूर्ण अधिसूचनाओं का संक्षिप्त विवरण:


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने हरियाणा सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों, बोर्ड और कारपोरेशन में रिक्त ग्रुप डी के 18218 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. क्योंकि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित है इसलिए ढेरों संख्या में युवा इन पदों के लिए आवेदन 18 सितंबर 2018 तक कर सकते हैं.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कॉन्सटेबल्स (जीडी) परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अगस्त 2018 से आरंभ हैं. SSC कॉन्सटेबल्स (जीडी) परीक्षा 2018 के माध्यम से विभिन्न अर्ध-सैनिक बलों में कॉन्सटेबल (सामान्य ड्यूटी) और राइफलमैन के पदों पर भर्ती की जानी है. इससे पूर्व, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कॉन्सटेबल्स (जीडी) परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने और अंतिम तिथि को बढ़ाकर 17 आगस्त से 17 सितंबर 2018 को शाम 5 बजे तक कर दिया था. नोटिफिकेशन जारी करते समय ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त थी.

कमिश्नर, पंचायत राज और ग्रामीण रोजगार कार्यालय ने जूनियर पंचायत सेक्रेटरी के रिक्त 9355 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 3 सितंबर से 11 सितंबर 2018 तक आधिकारिक वेबसाइट tspsri.cgg.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

गुजरात पंचायत सेवा सेलेक्शन बोर्ड (GPSSB) ने मुख्य सेविका पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 12 सितंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

गुजरात पुलिस ने कांस्टेबल एवं सोल्जर के 6189 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 7 सितंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने टैक्स असिस्टेंट एवं क्लर्क टाइपिस्ट पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 11 सितंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर के 202 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 28 सितंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. पूर्व में कुल 4102 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था जो अब बढ़कर 4252 हो गया है. सभी पदों पर भर्ती कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस VIII (CRP PO/ MT – VIII) के अंतर्गत किया जाना है.

No comments:

Post a Comment