हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे पेट्रोल के ऊपर चल रही सारी गरमागरम ख़बरों के बारे में।
फिर बढ़े पेट्रोल के दाम
दोस्तों सितंबर का महीना अभी फ़िलहाल में शुरू ही हुआ है और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। आखिर क्यूँ हो रहा है पेट्रोल इतना महंगा ? ऐसी कौन सी वजह हैं जो पेट्रोल के दामों को दिन ब दिन बढ़ा रहीं हैं। और कहाँ कितने में मिल रहा है पेट्रोल ? आज हम इन्हीं सब पहलुओं के बारे में आपको बताएँगे।
कितना बढ़ा पेट्रोल का दाम
दोस्तों देश की राजधानी दिल्ली में इस समय पेट्रोल 80 रुपये 73 पैसे प्रति लीटर चल रहा है, जिसने इतिहास के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं। आज पेट्रोल के दामों में 0.23 पैसे बढ़ोतरी हुई है।
पिछले 10 दिनों के आकंड़े
पेट्रोल महंगा क्यूँ हो रहा है ?
ओएमसी के अनुसार से कीमतों में नियंत्रण होने के बावजूद भी भारत में पेट्रोल के दामों में कीमते बढ़ाई जा रही हैं। परन्तु सरकार का कहना है कि ऐसे अनेक कारण और वजह भी जिससे भारत में कीमते बढ़ रही हैं। तो चलिए जाने ऐसे कौन से कारण है जिससे पेट्रोल बढ़ रहे हैं ?
पेट्रोल के बढ़ने के कारण
- इसका सबसे मुख्य कारण है पेट्रोल कि अधिक मांग।
- डॉलर के मुकाबले में रुपये का गिरना।
- रेवेन्यू का बढ़ाना।
कहाँ पर कितने में पेट्रोल ?
दिल्ली - 80.73
मुंबई - 88.12
कोलकाता - 83.61
चेन्नई - 83.91
पांच ऐसे शहर जहाँ पेट्रोल है सबसे सस्ता
1. वेनेज़ुएला (0.01 डॉलर या 68 पैसे प्रति लीटर)
2. सऊदी अरब (0.24 डॉलर या 16.32 रुपए प्रति लीटर)
3. तुर्कमेनिस्तान (0.29 डॉलर या 19.72 रुपए प्रति लीटर)
4. अल्जीरिया (0.32 डॉलर या 21.76 रुपए प्रति लीटर)
5. मिस्र (0.35 डॉलर या 23.80 रुपए प्रति लीटर)
दोस्तों यह थी पेट्रोल की पूरी जानकारी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो हमें इसके बारे में जरूर कमेंट करके बताएँ।
No comments:
Post a Comment