Monday, 20 August 2018

प्रभास बने असली के बाहुबली - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि कैसे प्रभास बने असली के बाहुबली। 

प्रभास बने असली के बाहुबली 

दोस्तों, केरल आज भारी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है. बाढ़ ने भगवान का घर कहे जाने वाले केरल को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है.

Hindi Idea


इसकी वजह से सैंकड़ों लोगों की जाने चली गई है और लाखों लोग घर से बेघर हो गए हैं. सभी राज्य और सेंट्रल गवर्नमेंट हर तरह से बाढ़ में फंसे लोगो की मदद कर रहें हैं.

बाहुबली प्रभास ने केरल बाढ़ राहत कोष में दिया इतने करोड़ का योगदान

इस नेक काम में कई फ़िल्मी हस्तियों ने भी काफी योगदान दिया है. एक बड़े न्यूज़ चैनल की माने तो प्रभास ने लगभग 1 करोड़ 23 लाख रुपए फ्लड रिलीफ फण्ड में दिए हैं. ऐसा करके उन्होंने साबित कर दिया है की वो केवल परदे पर ही बाहुबली नहीं, असल ज़िंदगी में भी बाहुबली है.

प्रभास के अलावा साउथ की इन सुपरस्टार्स ने भी दिया योगदान

प्रभास के अलावा मोहनलाल, ममूर्ति, सिद्धार्थ, सूर्या, धनुष, कमल इत्यादि एक्टरों ने भी 10 से 25 लाख तक का योगदान दिया है. हमारी आपसे विनती है की आपसे भी जितना हो सकता है डोनेट करे. इस संकट में पुरे देश की दुवाएँ केरल के साथ हैं.

No comments:

Post a Comment