Thursday, 30 August 2018

सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खबर - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि सरकारी नौकरी वालों के लिए उत्तराखंड सरकार ने विद्युत विभाग में एक जबरदस्त भर्ती निकली है। तो दोस्तो जानने के लिए बस हमारी इस पोस्ट को दयँ से पढ़े। 

सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खबर 

SJVN Limited उत्तराखंड (Satluj Jal Vidyut Nigam Limited) ने Apprentice पदों में भर्तियां प्रकाशित की है

SJVN सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड Recruitment 2018

शैक्षिक योग्यता - ITI / Diploma / Degree (Engineering / Technology)

पदों की संख्या - 50 Post

Hindi Idea


पदों के नाम -
1. Graduate Apprentice
2. Diploma Apprentice
3. ITI Apprentice

आवेदन करने की आखिरी तारीख - 30-09-2018

रोजगार में आयु सीमा - रोजगार में प्रत्याशी की उम्र 30-09-2018 के अनुसार 18-30 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए |

वेतनमान - नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी -
Post 1 - ₹10,000 /-
Post 2 - ₹8,000 /-
Post 3 - ₹7,000 /-
रोजगार में चयन प्रक्रिया - Merit में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा |आवेदन करने की प्रक्रिया - इस रोजगार के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा |More Detail - Www.Dainikrojgar.Com

No comments:

Post a Comment